मैनपुरी07अगस्त21*पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला व लूट में मामले में करहल पुलिस ने किया धाराओं में खेल
[07/08, 6:14 PM] Sughar Singh Patrakar Sefayi: फोटो केप्शन
पीढित पत्रकार को मिठाई खिलाते हुए एसएसपी मैनपुरी
पीढित पत्रकार को सुरक्षा हेतु दिया गया गनर
[07/08, 6:14 PM] Sughar Singh Patrakar Sefayi: *पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला व लूट में मामले में करहल पुलिस ने किया धाराओं में खेल, आरोपी को मामूली धाराओं में कोर्ट में किया पेश, जमानत पर रिहा*
*मैनपुरी के एक बड़े भाजपा नेता व करहल का पूर्व चेयरमेन के दबाब में है करहल पुलिस : सुघर सिंह प्रदेश प्रभारी*
*शासन से एसआईटी टीम गठित कर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की मांग*
मैनपुरी । कस्बा करहल के एक पत्रकार के साथ नामजदो द्वारा की गई मारपीट के मामले में भले ही पत्रकारों ने लगातार दिन रात धरना प्रदर्शन किया हो लेकिन पुलिस ने अपनी ही चलाई और हमले व लूट के आरोपी रिंकू यादव को भाजपा नेताओं के दबाब में मामूली धाराओं में कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया यही नहीं पुलिस जमानत के बाद खुद आरोपी को अपने निजी वाहन में लेकर के थाने आई।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश सचिव और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने एसएसपी ऑफिस के सामने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया जिसमे अगले दिन खुद पुलिस कप्तान अशोक कुमार राय ने पीड़ित पत्रकार को मिठाई खिलाकर धरना समाप्त करा दिया।
जिला मुख्यालय के कस्बा करहल निवासी पत्रकार ऋषिकांत दुबे के साथ दिनदहाड़े नामजदो ने हमला करके मारपीट और लूट की संगीन वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित पत्रकार ने एक मेडिकल स्टोर में घुस कर अपनी जान बचाई। थाना करहल पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी अबनीश उर्फ रिंकू पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अहलादपुर, सुग्रीव यादव पुत्र रामदास निवासी दोस्तपुर, अनूप यादव पुत्र राम स्वरूप सिंह निवासी मोहल्ला भटेला तथा चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कई दिन बीत जाने के बावजूद भी जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैनपुरी का चौथा स्तंभ दर्जनों की संख्या में पुलिस अधीक्षक से मिला। 24 घंटे का आश्वासन मिलने के बावजूद भी आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। गुरुवार की दोपहर इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश सचिव साकिब अनवर चिश्ती और जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित के नेतृत्व में 3 दर्जन से अधिक पत्रकार पीड़ित पत्रकार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित पत्रकार की मांगों को मानते हुए मिठाई खिलाकर धरना समाप्त कराया।
*मैनपुरी में दो भाजपा नेताओं के संरक्षण में पल रहे है टॉप टेन अपराधी व माफिया : सुघर सिंह प्रदेश प्रभारी*
*पूर्व में भी सुपारी लेकर एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर चुके है आरोपी*
*शासन एसआईटी टीम गठित करके भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच कराए, हमले में भाजपा नेताओं की मिलीभगत*
मैनपुरी। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार ने कहा की ऋषिकांत दुबे पर हुए हमले की और एसआईटी जांच होनी चाहिए क्योंकि हमला कराने में करहल के पूर्व चेयरमैन व मैनपुरी के भाजपा के एक बड़े नेता का हाथ है जो लगातार हमले करा रहे हैं और हमलावरों को बचाने में लगे रहते हैं उन्होंने बताया कि जिस अभियुक्त ने ऋषि कांत दुबे पत्रकार के ऊपर हमला किया है इसी अभियुक्त ने 13 मार्च को सैफई के टॉप टेन अपराधी अरुण यादव उर्फ लऊआ के साथ मिलकर एक अन्य पत्रकार पर भी जानलेवा हमला किया था लेकिन मैनपुरी के भाजपा के बड़े नेता व व करहल के पूर्व चेयरमैन ने सीओ अशोक कुमार पर दबाव बनाकर अभियुक्त को बचा लिया।
प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया है कि करहल का सीओ अशोक कुमार अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रहा है और इसने पत्रकार पर हुए हमले के मुकदमे में पूर्व चेयरमैन की झूठी गवाही पर ही खत्म कर दिया जब कि पीड़ित के चोटें आई थी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने झूठी गवाही दी थी चेयरमैन ने सीओ को दिए बयान में कहा था टॉप टेन अपराधी अरुण यादव को झूठा फंसाया जा रहा है क्यो कि अरुण यादव मेरे साथ मैनपुरी में मेरी सुरक्षा में तैनात था। और हम बड़े भाजपा नेता के साथ थे। सुघर सिंह पत्रकार ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, व प्रदेश अध्यक्ष, को भी ट्वीट करके भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग की है वहीं सीओ करहल के तबादले की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर सीओ का तबादला नहीं किया गया तो यह पत्रकारों की हत्या करा देगा। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में डीजीपी उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन, को अवगत कराया गया है।
More Stories
भागलपुर27दिसम्बर24*रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
पूर्णिया27दिसम्बर24*पुण्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा पुण्य प्राइड प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कौशांबी27दिसम्बर24* ग्राम प्रधान ने की जिलाधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा*