April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मैनपुरी 18 मार्च* नकली दवा सप्लाई करने वालों का भंडाफोड़

मैनपुरी 18 मार्च* नकली दवा सप्लाई करने वालों का भंडाफोड़

मैनपुरी 18 मार्च* नकली दवा सप्लाई करने वालों का भंडाफोड़

*जनपद ऐटा और जनपद मैनपुरी।*

कार्यालय अयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त शिकायत एवं मुख्यालय द्वारा गठित टीम जिसमें -औषधि निरीक्षक, आशुतोष मिश्रा गाजियाबाद, औषधि निरीक्षक, वैभव बब्बर
गौतम बुद्ध नगर एवं औषधि निरीक्षक, रजत कुमार इटावा द्वारा आज दिनांक 17.03.2023 को मैनपुरी औषधि निरीक्षक, देशबंधु विमल के कार्यालय में उपस्थित होकर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी निकट एस0बी0आई0 बैंक पर अभिषेक कुमार शाक्य नामक व्यक्ति द्वारा नकली औषधियों का वितरण किया जाएगा, सूचना प्राप्त हुआ मौके पर छापेमारी की कार्यवाही की गई| सूचना के आधार पर अभिषेक कुमार शाकया द्वारा एक बहुचर्चित औषधि डिकेडराबोलिन इंजेक्शन की नकली को मेडिकल स्टोर मैं बेचने जाने से पहले ही पकड़ लिया गया
मौके पर अभिषेक द्वारा न तो कोई औषधि के लाइसेन्स न ही कोई क्रय बिल प्रस्तुत किए गए प्रथम दृष्टि उक्त औषधि निकली प्रतीत होती बरामद की गई| पूछताछ करने पर बताया गया कि थाना कोतवाली देहात एटा, स्थित अनुज जैन द्वारा भारी मात्रा में नकली औषधियों का भंडारण अपने घर में किया गया है, जिसकी सूचना औषधि निरीक्षक एटा, दीपक कुमार एवं औषधि निरीक्षक आगरा, नवनीत कुमार को मुख्यालय द्वारा दी गई जिसके क्रम में उनके द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई जहां से भारी मात्रा में नकली एवं अन्य औषधिया सीज की गई| बरामद नकली औषधियों में से निम्नलिखित औषधियां बरामद हुई,
1. डिकेडराबोलिन इंजेक्शन 50mg (Zydus हेल्थ केयर)
2. पैंटॉप डीएसआर (अरिस्टो फार्मा) 3. मोनोसेफ ओ (एल्केम लैबोरेट्रीज) 4. जीफी टेबलेट (एफडीसी लिमिटेड) 5. क्लेवम 625 (एल्केम लैबोरेट्रीज)
6. डिक्लोफेनाक इंजेक्शन,
7. प्रतिबंधित पैक में ऑक्सीटोसिन एवं अन्य औषधियां बरामद हुई, परीक्षण और विश्लेषण के लिए 10 नमूने एकत्र किए गए थे, बाकी दवा ड्रग एक्ट के तहत फॉर्म 16 पर लिखकर जब्त कर ली गई है, जिसकी अनुमानित मूल्य ₹500,000 से अधिक है। नकली दवाई को बेचने वाले अभिषेक कुमार शाक्य और अनुज जैन के खिलाफ थाना कुरावली मैनपुरी में IPC की धारा 274, 275 और 276 के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज़ कारवाई
जा रही है .
प्रकरण में अग्रिम कार्यवाहि नमूनों की जांच रिपोर्ट एवं नियमानुसार विवेचना उपरांत मांo न्यायालय में वादी दायर किया जाएगा .
कार्यवाही सुबह करीब पांच बजे पूरा हुआ |

About The Author

Taza Khabar