मुम्बई28दिसम्बर*ऍड. बालासाहेब अम्बेडकर के बिना रिपाई एकता असंभव:- रिपाई डेमोक्रेटिक*
*मुंबई दि (प्रतिनिधी) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव पँथर डॉ.राजन माकणीकर ने कहा कि बहुजन हृदय सम्राट अधिवक्ता बालासाहेब तथा प्रकाश अंबेडकर के बिना रिपाई एकता संभव नहीं है, और जो आंबेडकर के बिना एकता की बात कर रहे है उनका हम पुरजोर विरोध करते हैं।*
अम्बेडकर के विचारों की तोप और स्वाभिमान का ज्वालामुखी, अम्बेडकर के रक्त और विचारों के सच्चे वारिस, पूज्य बालासाहेब अम्बेडकर के बगैर रिपाई एकता की भाषा का प्रा. जोगेंद्र कवाडे जी पुरजोर विरोध करते है।
यदि रिपाई के सभी बिखरे हुए गुट एकजुट होकर सत्ता का समीकरण बना लें तो अंबेडकरवादी समुदाय निश्चित रूप से राजनीती की मुख्यधारा में आ जाएगा। पूर्व विधायक टी.एम. कांबले के बेटे, एक अध्ययनशील और प्रतिभाशाली युवा नेता कनिष्क कांबले को रिपाई एकता का प्रमुख बणाया जाय, जीससे की राजनीती और सत्ता के प्रवाह मे काफी फर्क पड़ने की उम्मीद विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर ने जतायी है।
More Stories
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………..*
कौशांबी13अगस्त25*विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*