मुजफ्फरपुर19जनवरी25*मुजफ्फरपुर मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का लालू परिवार पर बड़ा हमला-
नीतीश के लिए लालू, उनका बेटा और बेटी टपकाटे है मुंह से लार, इन्हे हमारा जूठा खाने की लगी है आदत*
मुजफ्फरपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
मुजफ्फरपुर में NDA कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान मंच से सम्बोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दे दिया है।उन्होंने मंच से लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सीएम नीतीश के लियर मुंह से लार टपकाटे रहते है।कभी लालू यादव तो कभी उनका बेटा तेजस्वी तो कभी बेटी सीएम नीतीश के लिए मुंह से लार टपकाते है।इन्हे लगता है कि सीएम नीतीश फिर से उनके पास आ रहे है. लेकिन NDA अटूट है. प्रतिपक्ष को हमारा जूठा खाने की आदत लग गई है।मंच से बोलते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी. पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम नीतीश, मांझी जी, चिराग जी, और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में हमारा ये पांडव का गठबंधन प्रतिपक्ष के कौरव को महाभारत में धाराशयी कर देंगे।वहीं उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के लोग को रोज लार टपकता रहता है, कभी लालू, कभी तेजस्वी तो कभी लालू की बेटी के मुंह से लार टपकता है. इन्हे जूठा खाने की आदत हो गई है, लेकिन अब इन्हे जूठा खाना नहीं मिलने वाला है, NDA एकजुट है, अब लार टपकाना बंद, प्रतिपक्ष मुंह देखते रह जाएंगे, हम नीतीश के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएँगे।
वहीं दिलीप जायसवाल ने सम्बोधन की शुरुआत सीएम नीतीश के तारीफों से की. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश ने बहुत काम किया पहले रोड में गड्ढे थे, अब सडके इतनी अच्छी हो गई कि कोई कहीं से कहीं तुरंत चला जाता है।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*