November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर7अगस्त24*"गुड टच बैड टच "के बारे में विस्तृत बातचीत कर जानकारी दी गई*

मिर्जापुर7अगस्त24*”गुड टच बैड टच “के बारे में विस्तृत बातचीत कर जानकारी दी गई*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

 

मिर्जापुर7अगस्त24*”गुड टच बैड टच “के बारे में विस्तृत बातचीत कर जानकारी दी गई*

 

महिला व बाल विकास मंत्रालय के द्वारा भारत सरकार के संकल्प ,HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
“100 days campaigns”
5 अगस्त से चलने वाले “लिंग संवेदनशीलता सप्ताह “अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया निर्देश के क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय भारतीय शिशु मंदिर नारघाट मिर्जापुर में जागरूकता कार्यक्रम को किया गया l चाइल्डलाइन व डी सी पी यू टीम के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित बालक ,बालिकाओं को यौन हिंसा से बचने के उपाय, उनकी शिकायत कहां करें ,,”गुड टच बैड टच “के बारे में विस्तृत बातचीत कर जानकारी दी गई व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला विधवा पेंशन योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना ,के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1098 ,181 ,1076 ,1090 के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही गांव माधोपुर ब्लाक पहाड़ी में जन चौपाल के मंच से भी विधि सह परिविक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी ने जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे में गांव में उपस्थित आम जनमानस को जागरूक किया व प्राप्त समस्याओं के निराकरण में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.