July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर5जुलाई24*जिलाधिकारी ने मण्डलीय अस्पताल का किया निरीक्षण*

मिर्जापुर5जुलाई24*जिलाधिकारी ने मण्डलीय अस्पताल का किया निरीक्षण*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर5जुलाई24*जिलाधिकारी ने मण्डलीय अस्पताल का किया निरीक्षण*

मीरजापुर 05 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मण्डलीय अस्पताल पहुंचकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दो बार किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश के क्रम में ट्रामा सेंटर के सामने बनाये गये पर्ची काउंटर का शुभारम्भ अस्पताल प्रशासन द्वारा कराया गया, इसके अतिरिक्त आक्सीजन गैस प्लांट पर शेड लगवाने के साथ ही सड़क के गड्ढे, नालियों की सफाई व झाड़ियों की कटाई आदि का कार्य सम्पन्न करा लिया गया हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल परिसर साफ सफाई कराते हुये मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन स्टैण्ड बनाने की कार्यवाही समतल कराकर सुनिश्चत कराया जाए। इसके अतिरिक्त नव निर्मित चिकित्सको व स्टाफ आवास का मरम्मत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि एक वृहद कूड़ा इकट्ठटा करने के लिये केन्द्र भी बनवाया जाए। उन्होने मण्डलीय परिसर में ही स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं केन्द्र से मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र परिसर में बेहतर साफ सफाई कराया जाए। पोषण पुर्नवास केन्द्र के पास ही सीवर खुला देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय अस्पताल को निर्देशित करते हुये सीवर की सफाई कराते हुये इसे ढक्कन लगाकर बन्द कराया जाए। परिसर में ही बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0के0 श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.