July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर30मार्च25*नगरपालिका की लापरवाही से भारी जनधन की हानि की संभावना।

मिर्जापुर30मार्च25*नगरपालिका की लापरवाही से भारी जनधन की हानि की संभावना।

मिर्जापुर: 30मार्च 25 *शहर के मुख्य मार्ग पर खंभे पर लटका विशाल पेड़ – दहशत में लोग*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

*नगरपालिका की लापरवाही से भारी जनधन की हानि की संभावना*

*सभासद का आरोप शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, शायद अधिकारी दुर्घटना का इंतजार कर रहे*

मिर्जापुर शहर के मुख्य मार्ग संगमोहाल और डंकीनगंज के मध्य खंभे पर लटका पीपल का विशाल पेड़ जो कि कभी भी गिर सकता है। मोहल्ले के निवासी और स्थानीय पुलिस चौकी के लोगों ने जनता की सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ रस्सी से रास्ता तो बन्द कर दिया है लेकिन जो विशाल पीपल का पेड़ है उसके गिरने की आशंका से स्थानीय लोग बहुत ही दहशत में हैं, लोगों का कहना है कि उनकी तो नींद ही उस गई है और यह भी कहना है कि इस विशाल पीपल के पेड़ के एकाएक गिरने से बहुत से मकानों पर भी असर आयेगा। लोगों की मांग है कि तत्काल इस पर कार्यवाही की जाए जिससे कि बड़ी जनधन हानि को रोका जा सके।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.