मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर24मई24*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ आने का अनुमान*
26 मई 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनसभा सिटी ब्लॉक के ग्रामसभा बरकछा कलां में होने जा रही है। रैली प्रभारी व पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी की प्रधानमंत्री की जनसभा में लाखों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना हैं, उन्होने यह भी कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित, इससे पहले भी इस जमीन पर कर चुके है जनसभा को संबोधित, लाखों की संख्या में सुनने के लिए आएंगे कार्यकर्ता, तय लक्ष्य को करेंगे पूरा। साथ में यह भी बताया कि लोकसभा चुनावी दृष्टि से क्षेत्र के सभी प्रमुख सामाजिक टोली को भी लगाया गया है ।
More Stories
हल्द्वानी02जनवरी25*हुकम सिंह कुंवर सातवीं बार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष चुने गए,
रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।