मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:23 मई 25 *प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता का पैसा लूटने के विरोध में धरना प्रदर्शन 28 मई को।
मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में अनेक राज्यों और क्षेत्र से कुकुरमुत्ता की तरह उग़कार आम जनता को पैसा बनाने धनवान बनने के बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनके पैसों को लूटने तथा अपने खजाने भरने के बाद उनको ठेंगा दिखाकर अपने ऑफिस बंद कर भाग जाने तथा उनके सपनों को चूर-चूर कर देने का काम विभिन्न प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों ने किया है। जिनमें सहारा इंडिया , वियाल म्यूचुअल बेनिफिट निधि, पैट्रन मिनरल्स होम लिo, पल्स इंडिया, पशुधन रोजवेली, ग्रीन टच, टोगो रीटेल मार्किटिंग शामिल है। सहारा इंडिया ने तो अपना बहुत बड़ा लोगो दिखाकर जनता को लूटने का काम किया है । भारत देश के संपूर्ण क्षेत्र की जनता सहारा इंडिया में अपना अरबो खरबो रूपया लग चुकी है ,और जिसको लेकर काफी हो हंगामा हो चुका है । लेकिन आज तक जनता को पैसा नहीं मिला। जनता द्वारा सामूहिक रूप से विरोध करने पर सरकार द्वारा यह घोषणा की गई की ऑनलाइन अपनी रिक्वेस्ट दर्ज करने पर जिन्होंने सहारा में अपना पैसा लगाया है उन्हें उनका पैसा खाते में वापस होगा। उसके लिए भी बहुत जनता ने कड़ी मेहनत करके धूप बारिश में खड़े होकर ऑनलाइन कराया , पैसा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उनके खाते में उनका स्वयं का पैसा नहीं आ रहा है ,और अपने ही पैसे के लिए जनता त्राहि त्राहि कर रही है । और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है । जनता की इस पीड़ा को लेकर मिर्जापुर जनपद के जनसेवक दिलीप सिंह गहरवार एवं अनेक सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिला मुख्यालय पर 28 मई 2025 को विशाल प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी की विभिन्न प्राइवेट कंपनियों द्वारा जनता का जो पैसा लूट गया है उन्हें उनका पैसा वापस दिलाए।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*