मिर्ज़ापुर 22 मार्च 2024*मिर्जापुर के चुनार में नकली खोआ पकड़ा गया
संवाददाता – मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट न्यूज़ यूपीआजतक
मिर्ज़ापुर 22 मार्च 2024* मिर्जापुर के चुनार में नकली खोआ पकड़ा गया*
मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के खोवा मंडी, सक्तेशगढ़, जौगड़ चट्टी, गांव में चल रही खोवा मशीनों को चेक किया गया और जहां भी मिलावटी खोआ बना रहे थे वहां नमूने एकत्र किए गए।
खाद्य सुरक्षा टीम के साथ एसडीएम चुनार और खाद्य सुरक्षा की टीम सहायक आयुक्त मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, आनंद कुमार, वीपी सिंह, श्रीकिसून चौहान, रामधनी, विवेक मौर्य,रवि शेखर कुशवाहा और खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा चुनार में नकली खोया को पकड़ा गया और उसे जमीन में गढ़वा दिया गया, साथ ही खोआ बनाने वालो को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि लोगो इस तरह का खोआ मिला तो कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण