महाराजगंज सिवान05नवम्बर24*छट पूजा पर समिति द्वारा साड़ी के साथ साथ पूजा सामग्री भी वितरित की गई।
जय श्री राम सेवा समिति द्वारा प्रत्येक साल की भाती इस साल भी छठ पूजा पर समिति द्वारा साड़ी और पूरा सेट के साथ नारियल, कलशुप, फल, अनरसा,, साठी चावल आदि का वितरण किया जायगा और ऐसे जो दूसरे के घर का काम खाना, बर्तन आदि का काम करती है और जो असहाय हो कैसे भी पूजा पाठ कर रही हो वैसे लोगों को पहले वितरण किया जाएगा पूजा सामाग्री और वस्त्र का वितरण 4/11/2024 को गांव और मोहल्ला में वितरण घूम कर किया जाएगा बैठक में सचिव बिरेश पाठक, अध्यक्ष कौशल जी कोषाध्यछ रवि जी, दीनदयाल जी सूरज जी, उज्वल जी, पुष्कर जी, पवन जी विकी जी, बलीराम जी आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे
ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।