May 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महराजगंज बिहार14सितम्बर23*उतर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का हुआ आगाज।

महराजगंज बिहार14सितम्बर23*उतर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का हुआ आगाज।

महराजगंज बिहार14सितम्बर23*उतर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का हुआ आगाज।

पूजा अर्चना और मेला नियंत्रण कक्ष के उदघाटन के साथ एक माह तक चलने वाला मेला प्रारंभ

 

महाराजगंज, बिहार।  राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का प्रतीक उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला की रंगारंग शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, बीडीओ डॉ रवि रंजन, नगर पंचायत की अध्यक्ष शारदा देवी, ईओ हरिश्चंद, मेला समिति के सचिव ई  अशोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शुरुआत मौनिया बाबा समाधि स्थल से हुई। जहां आचार्य  के वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत पूजा अर्चना के बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद मुख्य मेला नियंत्रण कक्ष राजेन्द्र चौक, शहीद स्मारक चौक, बाटा  मोड़ व दुर्गा चौक नखास पर बने मेला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन हुआ। पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा की मौनिया बाबा मेला आपसी सद्भावना व भाईचारे का प्रतीक है। इसलिए हम सबका फर्ज है कि मेले में शांति बनाएं रखने में सहयोग करें। एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला के शांतिपूर्ण सफल संचालन को ले अनुमंण्डल प्रशासन तत्पर है। शहर के चप्पे चप्पे में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर से लेकर मेला स्थल तक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। कंट्रोल रूम से 24 घंटे इस पर नजर रखी जा रही है। सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। पर्याप्त बल तैनात किया गया है। मौके पर प्रबंध समिति के सचिव ई अशोक कुमार गुप्ता, उप सचिव प्रो सुबोध कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, नागमणि सिंह, शक्ति शरण प्रसाद, डॉ मृत्युंजय राज उर्फ सिकु, ई प्रमोद रंजन, संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद, महमद मुस्लिम, हरिशंकर आशीष, दिलीप सिंह, ई प्रमोद रंजन, बलवंत सिंह, मोहन कुमार पद्माकर, रिजवानुल्ला उर्फ टुन्ना, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।

झांकियों को देखने उमड़े लोग

मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला के उद्घाटन के साथ ही झांकियों के पट खुल गए। शहर के हर हिस्से में अलग अलग समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक दर्जनों जीवंत  झांकी प्रस्तुत की गई थी। जिसे देखने दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूरा शहर पर्यटकों से पट गया। आधी रात से महावीरी अखाड़ों का निकलना शुरू हुआ। इस दौरान पूरा शहर जय हो जय हो के जयघोष से गूंज उठा। परंपरागत हथियारों से लैस अखाड़े में शामिल लोगों ने अपने हैरतअंगेज करतब से दर्शकों का मनमोह लिया। अखाड़े में भंगीठी का जबरस्त मुजायरा देखने को मिला।

101वीं वर्ष पूरे होने से लोगों में उत्साह

मेले का 101 वर्ष होने से लोगों में बिशेष उत्साह है।

मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला की शुरुआत 1923 में हुई। मौनिया बाबा सिद्ध संत के रूप में ईश्वर थे। जिनकी समाधि स्थल पर यह मेला लगता है। इस दौरान धर्म व जाति के बंधन से ऊपर उठकर लाखों श्रद्धालु समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करते हैं। यहां के बारे में मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत अवश्य पूर्ण होती है।

मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला को लेकर बिजली आपूर्ति रहेगी ठप

मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेले को बिजली आपूर्ति शुक्रवार  ठप रहेगी। घरेलू कार्य व दिनचर्या का काम दोपहर 12:00 के पहले कर लें। बताते चलें कि मौनिया बाबा महावीर झंडा मेला 15 सितंबर को को है जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के अखाड़े मौनिया बाबा समाधि स्थल पहुंचते हैं जिसमें बहुत बड़े-बड़े झंडा हाथी लोगों का जनसैलाब उमड पड़ता है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्येनजर शांति समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर शुक्रवार के दिन दोपहर 12:00 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी जो देर रात को बहाल होगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.