June 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[22/05, 3:29 pm] +91 97607 09025: औरैया- बिधूना अस्पताल अधीक्षक और उनकी पत्नी में हुई हाथापाई। लगातार अधीक्षक बीपी शाक्य और उनकी पत्नी के बीच में चल रहा है विवाद। डॉ बीपी शाक्य की पत्नी का आरोप दूसरी महिला से अफेयर के चलते हो रहा है विवाद। आज मरीज के सामने ही अधीक्षक और उनके परिजनों में हुई हाथापाई। पुलिस ने जाकर डॉक्टर के परिजनों को समझाया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को भी डॉक्टर कानून पढ़ने लगे। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बिधूना अस्पताल का मामला।
[22/05, 3:33 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर में मां की दवा खाने से बेटे की मौत,खेल-खेल में मासूम ने खाई थी मां की दवा,जलालपुर थाना क्षेत्र बरखेड़ा का मामला
🆔हाथरस पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 खनन माफिया अरेस्ट,खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग,लेखपाल, पुलिस की टीम खनन रोकने गांव पहुंची थी,पुलिस ने टैक्टर-ट्रॉली, को कब्ज़े में लेकर थाने पहुंचाया,अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, कारतूस बरामद,कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र के नगला मनी की घटना
[22/05, 3:34 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ::यासीनगंज ढाल पर मिला युवक का शव,श्यामू नाम के युवक की नाले में गिरने से मौत,श्यामू नाम के युवक का खुले नाले में मिला शव,कैम्पवेल रोड के यासीन गंज का रहने वाला है मृतक,सहादतगंज थाना क्षेत्र की कैम्पवेल रोड का मामला

🆔बरेली:;बस्ती में रोडवेज बस की ब्रेक फेल ,ब्रेक फेल होने से डिवाइडर से टकराई बस,यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर किया रवाना,किला थाना क्षेत्र के सिटी सब्जी मंडी की घटना
[22/05, 3:35 pm] +91 94151 97071: *🆔आजमगढ़-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा*
बीजेपी ने किसानों,युवाओं को धोखा दिया, ‘इन्होंने जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया’.
[22/05, 3:36 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ राजधानी में गल्ला व्यापारी के साथ लूटपाट,बदमाशों ने लूट के बाद कई राउंड फायरिंग की,फायरिंग में बाल बाल बचा गल्ला व्यापारी,उसरना गांव के चौराहे पर व्यापारी का गोदाम,मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखे बरामद किए,इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना चौराहे का मामला
🆔सीतापुर : दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे,आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,घर के बाहर पानी निकालने को लेकर दोनों पक्ष भिड़े ,सीतापुर के थाना सिधौली क्षेत्र का मामला
[22/05, 3:38 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.
सपा की रैली में भगदड़ मच गई थी, मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा.
[22/05, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔सातवें चरण के बाद बीजेपी का सफाया होना तय। इनके भाषण और भाषा दोनों बदल गए हैं। इन्हें पेपर लीक पर बोलना चाहिए। देश की सुरक्षा पर बोलना चाहिए। बीजेपी ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया जिससे युवाओं को रोजगार न देना पड़े। भाजपा इस बार 143 सीटें जीतने जा रही है।
आजमगढ़ में अखिलेश यादव का बयान
[22/05, 3:54 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर ::तेज रफ्तार आम लदी पिकअप पलटी,आम लूटने के लिए लोगों में मची भगदड़,कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला
[22/05, 3:55 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा में बनाई जा रही थी नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी ,कंपनी के अधिकृत अधिकारियों के साथ पुलिस की छापेमारी,छापेमारी कर शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटी की बरामद ,नामी कंपनी के स्टिकर लगाकर बेची जा रही थी स्कूटी ,एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी ,60 हजार में बेची जा रही थी नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी ,थाना रकाबगंज बालूगंज बाजार का मामला
[22/05, 3:56 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलन्दशहर:;अवैध असलहों के साथ 12 अभियुक्त गिरफ्तार,7 पिस्टल, 5 तमंचे, नगदी,10 मोबाइल बरामद,दिल्ली NCR में अवैध असलहों की सप्लाई करते थे,सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड से भी है गैंग का कनेक्शन,बुलन्दशहर नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
🆔हरदोई::संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला युवक का शव
,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पाली थाना क्षेत्र के घुरहाई गांव का मामला
[22/05, 3:57 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई :;अज्ञात युवक ने घर में चोरी की वारदात की,चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,घर से नगदी,मोबाइल लेकर चोर मौके से फरार,पुलिस CCTV फुटेज के माध्यम से जांच में जुटी,मल्लावां थाना क्षेत्र के भगवंतनगर का मामला
🆔हमीरपुर : भीषण सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर घायल,कार सवार बच्चों सहित 6 लोग हुए घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र का मामला
[22/05, 3:58 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा : फर्नीचर की फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग,आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ,आस-पास की कंपनियों को भी कराया गया खाली ,दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में सेक्टर-67 की घटना
[22/05, 3:59 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र: चुनावी ड्यूटी में जा रहे अध्यापक हादसे में घायल,घायल अवस्था में अध्यापक अस्पताल में भर्ती,कार का अगला टायर फटने से हुआ हादसा,कार अनियंत्रित होकर खड़े वाहन से टकराई,पिपरी थाना क्षेत्र के कुवारी गांव की घटना
[22/05, 4:01 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह की
उपस्थिति में ऋषिकेश से सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ
[22/05, 4:16 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* यूपी में मोदी बोले-इन्हें नहीं मालूम 56 इंच क्या है, मैं गरीब मां का बेटा हूं, मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है,कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को बाथरूम में बंद कर दिया था, ये लोग संविधान की बात कर रहे हैं

*2* ‘यूपी में दो शहजादे देख रहें 79 सीटें जीतने का सपना’, अखिलेश के बयान पर PM का तंज;

*3* पीएम मोदी ने कहा कि राम से राष्ट्र। विरासत से विकास के मंत्र से भारत आगे बढ़ रहा है। पांचवीं अर्थ व्यवस्था का देश बन चुका है। भारत का सम्मान बढ़ गया है। भारत जब बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है। दुनिया कदम मिलाने की कोशिश करता है। यह जो हमें आँखे दिखता था, वह न घर का न घाट जैसी है। पाकिस्तान पस्त पड़ गया है

*4* ‘इंडी गठबंधन वाले रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं…’, बस्ती में PM मोदी ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

*5* ‘पाकिस्तान के परमाणु बम से डरें ममता दीदी, हम लेकर रहेंगे PoK’, बंगाल से अमित शाह ने भरी हुंकार

*6* ‘राज्य में भाजपा की 30 सीटें आते ही ममता सरकार की विदाई’, बंगाल में गरजे अमित शाह; कांग्रेस-टीएमसी को घेरा

*7* हरियाणा में राहुल गांधी की रैली, कहा- बीजेपी वाले झंडा लेकर खड़े होते हैं, जब मैं अडानी कहता हूं तो वह मुंह नीचे कर लेते हैं

*8* सेना पर संभलकर बोले कांग्रेस और धार्मिक मसलों पर भाजपा कसे लगाम, चुनाव आयोग की नसीहत

*9* राजनाथ सिंह ने सुनाई इमरजेंसी वाली कहानी: 24 साल का था, 16 महीने जेल में रखा, मां की मृत्‍यु पर भी पेरोल नहीं मिली

*10* झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, चुनाव प्रचार के लिए इजाजत मांगी थी

*11* ‘युद्ध के लिए हर समय तैयार रहें’, हिंद महासागर में चीन की बढ़ती आक्रमकता के बीच अधिकारियों से बोले नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी

*12* FII: चुनाव शुरू होने के बाद हर दिन ₹18000 करोड़ की बिकवाली, विदेशी निवेशकों के डर का 2004 से क्या है कनेक्शन?

*13* देश में 19 अप्रैल 2024 को आम चुनाव की शुरुआत होने के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) अब तक 37,700 करोड़ रूपये की बिकवाली कर चुके हैं। पिछले 21 कारोबारी सत्रों के दौरान विदेशी निवेशकों ने हर दिन औसतन 1800 करोड़ रुपये की बिकवाली की है

*14* राजस्थान, हरियाणा में पारा 47 डिग्री के पार, दिल्ली-UP समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; केरल और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार, अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

*15* इजरायल को करारा झटका, स्पेन समेत तीन देशों ने फिलिस्तीन को दी मान्यता; टूटे कूटनीतिक रिश्ते

*16* 8 दिन से लापता बांग्लादेशी सांसद कोलकाता में मृत मिले, पुलिस ने कहा- ये प्री-प्लान मर्डर, 3 गिरफ्तार; इलाज के लिए भारत आए थे

*17* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद.

*==============================*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.