मथुरा7सितम्बर24*श्री गणेश सेवा ट्रस्ट के पांचवे विराट महोसव पर शोभा यात्रा निकाली गई।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश सेवा ट्रस्ट की और से हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी गणेश जी की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा ढ़ोल बाजो के साथ कच्ची सड़क से शरू होकर लाल दरवाजा से हालनगंज से होती हुई तेलीपड़ा मे ओमेस्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई
सभी मथुरा वासियो ने शोभायात्रा का स्वागत किया और इस सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया की की यह शोभायात्रा हर वर्ष निकाली जाती है और समस्त ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से जागरण के साथ बडी ही धूमधाम से गणेश जी की विदाई की जाती है
सेवा ट्रस्ट के सदस्य – अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, उपाध्यक्ष – सोनू सैनी, व्यवस्थापक – निखिल शर्मा, कोषअध्यक्ष – उमेश शर्मा, उपव्यवस्थापक – मोहित सैनी, नवीन राजपूत, सचिव,- विकास शर्मा सामान संरक्षक – मनीष
सदस्य – शौर्य अग्रवाल, ललित दीपेश, हर्ष देव, कृष्णा, पंकज, राघव, सिद्धार्थ, गोपाल,चेतन, केशव,सुनील,समस्त महिला मण्डल।पत्रकार लक्ष्मी शर्मा,ममता, शर्वेश,सपना,भावना, ममता,मीरा, दुर्गेश, गोमती, अंजू, कल्लो, ईशा, डिंपल, राधिका, वैष्णवी,रेखा, नदानी, नैना, महक, उन्नती, आदि समस्त सेवा ट्रस्ट मौजूद रहा।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*