मथुरा7अगस्त24*ऑटो और रिक्से केे ऐक्सिडेंट में श्रद्धालु महिला गम्.भीर रूप से घायल।
गिर्रज जी परिक्रमा को गयी श्रद्वालु को रिक्से ने मारी टक्कर।
नोइडा सैक्टर 63कि रहने वाली पिंकी ने बताया कि वह अपने ताउ ताई जी के यहां घुमने आये थे परिवार में सभी का निर्णय गिर्राज जी के दर्शन का हुआ। सुनिता पत्नी अंजुल पिंकी पूजा अभिषेक व अंजुल पाँचो व्यक्ति गोवर्धन गिरिर्राज जी रिक्रमा के लिए रवाना हो गये।परिक्रमा करते करते जब सुनिता को धकान महसूस हुयी तो बेटे अभिषेक ने सुनिता और अंजुल को ऑटो में बिठा दिया।रास्ते में ही 895 नम्बर खम्बा पर सामनें से आ रही ई रिक्शा और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें सुनिता गम्भिर रूप से घायाल हो गयी घटना का समय आज सुबह 4ः00 बजे का बताया घटना स्थल पर मौजूद ग्रामिणों ने ऐम्बुलेंस को फोन कर दिया मौके पर परिजन भी पहुंच गये जिससे ऐम्बुलेंस द्वारा घायल सुनिता को जिला अस्पताल पहुचाया गया। पति अंजुल फिलहाल सेफ है।
More Stories
देहरादून15जनवरी25*एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत को ‘मास सुसाइड’ मान रही राजस्थान पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला…*
रुड़की15जनवरी25*आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी ने काँग्रेस प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन।
कानपुर नगर15जनवरी25*कृषकों के पम्प सोलराईजेशन का कार्य एवं सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।