मथुरा29मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[29/03, 6:55 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 29 मार्च 2025*“Operation Conviction”*
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय एडीजे 02 मथुरा द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता को आजीवन कारावास व 3,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
थाना सुरीर जनपद मथुरा
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 29.03.2025 को माननीय न्यायालय एडीजे 02 जनपद मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 54/2023 धारा 302,201 भादवि थाना सुरीर जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्ता आजीवन कारावास व 3,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता*
एक अभियुक्ता
*अभियोग का विवरण:-*
(मु0अ0सं0 54/2023 धारा 302,201 भादवि थाना सुरीर जनपद मथुरा)
[29/03, 8:03 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 29 मार्च 2025*“Operation Conviction”
बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से वादी के प्लाट में घुसकर लोहे की एन्गिल व खिड़की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को 05 माह का कारावास व 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय एसीजेएम 01 मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।*
थाना कोतवाली जनपद मथुरा
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 29.03.2025 को मा0 न्यायालय एसीजेएम 01 जनपद मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 830/2024 धारा 305(ए),317(2) बीएनएस,थाना कोतवाली जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त गब्बर सिहं पुत्र नन्दराम सिहं निवासी नगला किशनलाल हाथरस रोड कुबेरपुर ट्रान्स यमुनानगर जिला आगरा को 05 माह का कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय एसीजेएम 01,मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग—*
गब्बर सिहं पुत्र नन्दराम सिहं निवासी नगला किशनलाल हाथरस रोड कुबेरपुर ट्रान्स यमुनानगर जिला आगरा
(मु0अ0सं0 830/2024 धारा 305(ए),317(2) बीएनएस, थाना कोतवाली जनपद मथुरा)
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*