मथुरा29जनवरी24*सात फेरे लेने वाला निकला जल्लाद,अपनी पत्नी के साथ करता है क्रूरता,गैर महिला से हैं नाजायज संबंध।
जनपद मथुरा के थाना जेत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक मिथिलेश नाम की महिला ने बताया कि पंद्रह साल पहले उसकी शादी सौदान पुत्र लक्खो जनपद मथुरा थाना जेत से हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया के शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था तथा नशे के इंजेक्शन लगवाता था। इसके अलावा गुपचुप तरीके से एक महिला से नाजायज संबंध भी थे। तथा करोड़ों रुपए की जमीन बेचकर हड़प कर गया। पीड़ित महिला मिथिलेश ने बताया कि उसने मेरे भाइयों को भी दारू में कुछ मिलाकर खिला दिया है जिससे वह पागल तथा मरणासन्न अवस्था में हो गए हैं। कुछ दिन पहले मेरे पति से उसने कुछ पैसे लिए थे जब मैं वापस करने की कहती हूं तो उनको जान से मारने की धमकी देता है और इसी के साथ वह भी मेरी भी जान के पीछे पड़ा हुआ है। पीड़ित महिला मिथिलेश ने बताया कि मेरी एक मोहनी नाम की बेटी हैं जो पति के साथ रह रही है वह उसे भी प्रताड़ित करता है।पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट कु0 सोनम

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*