मथुरा28सितम्बर24*बीएसए कॉलेज के युवा छात्राओं ने फूलों की माला डाल कर मनाई भगत सिंह की जयंती
मथुरा। राजकीय संग्रहालय के समीप डेम्पिययर नगर में स्थित मनायाशहिदभगत सिंह का 117 वा जन्म दिवस !भगत सिंह पार्क में बनी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर बीएसए कॉलेज एंव स्थानिय युवा छात्राओं ने फुलों की माला डाल कर जोर शोर से नारे लगा कर शहिद भगत सिंह को याद किया।
भारत में हर साल शहीद दिवस मनाकर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह ,सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरू को श्रधांजलि दी जाती है। आज भगत सिंह जयंती मनाने पर भी ऐसा ही जोश। बीएसए कॉलेज के युवाओं में देखने को मिला। शहीद भगत सिंह भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक थे। उन्होंने कई क्रांतिकारी संगठनों से जुड़कर भारतीय आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था बीएसए कॉलेज के युुवा छात्राओं में से भगत सिंह की जयंती के पर्व पर फोटो को हाथों में पकड़कर नारे लगाए। अमित पाण्डें कहते है कि भगत सिंह हमारे लिए एक मार्गदर्शी है जयंती में उपस्थित कुंवर ,चन्द्रशेखर, सेठी ,विष्णु ,अभय ,हेमंत, गोराव ,शंकर ,कृष्णा ,ललित , समस्त गौ सेवक भाई
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें