मथुरा28सितम्बर24*पुलिस की हिरासत में पेड़ कटान के मामले में वांछित, डालमिया हाउस पेड़ कटान प्रकरण में 33 वांछित गिरफ्तार।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जैंत पुलिस
मथुरा वृंदावन से लक्ष्मी शर्मा की सनसनी खास खबर यूपी आजतक
छटीकरा वृंदावन रोड स्थित डालमिया फार्म हाउस में हरे पेड़ों को कटवाने, विद्युत विभाग व डालमिया फार्म के सामने लगी सरकारी लोहे की रेलिंग सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में 33 वांछित लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को जैंत पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को न्यायालय में पेश कर दिया। इससे पहले जैंत पुलिस वृक्ष कटान मामले में अन्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है। जिनके कब्जे से जीप व कई जेसीबी मशीन भी बरामद हुई थी।
थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया शनिवार दोपहर 12:00 बजे शिव शंकर सेठ की दूसरी साइट गुरु कृपा कुटीर जो वैष्णो देवी मंदिर के सामने राधिका स्वीट्स के बराबर में है वहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र, रवि कुमार निवासी ग्राम देहूली घाट थाना मऊरानीपुर जिला झांसी हाल पता छटीकरा झोपड़ी में कॉलोनी थाना जैंत, आकाश निवासी ग्राम डहरुआ थाना जमुनापार, अयूब निवासी राधेश्याम कॉलोनी थाना गोविंदनगर, राम अवतार निवासी फरीदनगर थाना सोरों जिला कासगंज, शहजाद निवासी राधानिवास गोविंद कुंज टीला थाना वृंदावन, अरविंद, बड़डइ उर्फ बड़े, मनीष निवासी ग्राम तिगोडा थाना सहायगढ़ जिला सागर एमपी, रामवीर सिंह निवासी छोटिया बेरी चाहर आकोला थाना कागारोल आगरा, मुबारक निवासी राधेश्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर, बनी सिंह निवासी ग्राम कोटा थाना जैंत, बिजेंदर निवासी झींगरपुरा थाना कोतवाली, नवल सिंह निवासी गांव जैंत थाना जैंत, राहुल निवासी रसोटा थाना हटा दमोह एमपी, बाबूलाल अहिरवार निवासी आसाराम थाना मंगरोन एमपी, नीरज निवासी बिलावटी थाना अछनेरा आगरा, सुखराम सिंह निवासी सैंहा कोसी खुर्द थाना मगोर्रा, हरिदास निवासी ब्योहई थाना सुरीर, नंदलाल अहिरवार निवासी धनकोट थाना सागरनाके जिला दमोह एमपी, मुनेश, विनोद वैष्णव, निवासी गोवर्धन रोड छटीकरा थाना जैंत, सनी पुत्र गिरिराज निवासी छटीकरा थाना जैंत, हरि निवासी सढवा थाना बड़ा मल्हेरा जिला छतरपुर एमपी, शिवा निवासी थाना नोटा दमोह एमपी, अजय निवासी सिद्धार्थनगर कॉलोनी थाना जमुनापार सोनू अहिरवार निवासी डूंगरपुर थाना ब्यनोरा छतरपुर एमपी, प्रवीण कुमार निवासी ग्राम जासा थाना राया जिला मथुरा, गजेंद्र सिंह निवासी चंद्रपुरी थाना हाईवे, अवधेश शर्मा निवासी ग्राम मावली थाना जमुनापार, शुघड सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी चौमुहां थाना जैंत, रामकेश निवासी देवरी पुरोहित थाना अमानगंज जिला पन्ना एमपी, रवि अहिरवार निवासी धनगौर गंजी थाना सागरनाके दमोह एमपी के रूप में हुई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
More Stories
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
वाराणसी6जुलाई25*गुरुगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ प्रशासन, बच्चों की चयन प्रक्रिया में कर रहा धांधली।