June 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा28नवम्बत*योगीराज में भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है

मथुरा28नवम्बत*योगीराज में भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है

मथुरा28नवम्बत*योगीराज में भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है

मथुरा से विकास गोस्वामी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

योगीराज में भूमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है एक व्यक्ति चंद्रपाल पुत्र श्री गीतम सिंह निवासी भैंसारा थाना राया तहसील महावन जिला मथुरा का रहने वाला है यहां पर उसकी पैतृक जमीन पर खसरा संख्या 42/ 1 है जिसमें उन तीनों भाइयों के बंटवारे हो चुके हैं यह यह उनकी पूर्वजों की जमीन थी लेकिन खसरा संख्या 40 हमारे गांव के हैं जिनका नाम सत्येंद्र जगमन है उसने अपनी जमीन अनिल कुमार को बेच दी है अब यह भूमाफिया इस जमीन को खरीदने के बाद धीरे-धीरे दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है । अनिल कुमार ने बल के के द्वारा दूसरे की जमीन पर बाउंड्री वॉल कर चुका है व्यक्ति द्वारा एक दूसरे से कई बार लड़ाई झगड़ा हो चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है चंद्रपाल द्वारा प्रशासन को कई बार इसके बारे में अवगत कराया है लेकिन इसके बारे में पूर्ण रूप से कोई भी समाधान नहीं मिला है। चंद्रपाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई पर भी इसकी शिकायत की गई लेकिन वहां से भी व्यक्ति को कोई राहत नहीं मिली ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.