मथुरा27सितम्बर24*बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर से 85 हजार की दवाई जब्त
मथुरा।
बिना लाइसेंस चल रहा मेंडिकल स्टोेर।
औषधि निरिक्षक आगरा ने मेडिकल पर मारा छापा।
85 हजार रूपय की दवाईयों किया जब्त।
दो दवाओं के नमूनों को जांच को भेजा।
मथुरा। थाना सुरीर में नीरज शर्मा पुत्र धर्मवीर शर्मा कर रहा था बिना लाइसेंस दवाईयां विक्रय।सुचना पर औषधि निरिक्षक आगरा द्वारा पुलिस बल के साथ मेडिकल पर की छापामार कार्यवाही। 85000रू मुल्य की एलोपैथिक औषधियों को किया सीज।
मेडिकल स्टोर पर युवक लाइसेंस के बिना ही औषधियों की बिक्री कर रहा था। इतना ही नही दववाईयां बेच कर लोंगो की जिंदगीयों सेखुलेआम खिलवाड़ कर रहा था।सुचना के आधार पर अतुल अपाध्याय सहायक आयुक्त औषधि आगरा के निर्देशानुसार औषधि निरिक्षक कपिल शर्मा प्रेम पाठक एंव पुलिस बल थाना सुरीर के साथ जा कर युवक द्वारा चलाए जा रहें मेंडिकल स्टोर पर छापामारा। औषधि निरिक्षक द्वारा बताया गया की मेंडिकल स्टोर पर कोई नाम अंकित नही था। युवक मेडिकल स्टोर को अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चला रहा था। उक्त मेडिकल स्टोर से 85000रू मुल्य की एलोपैथिक औषधियों को नियमानुसार सीज कर दिया। और संदेह के आधार पर दो दवाओं के नमूने जांच एंव विश्लेषण हेतू संग्रहित किए गए जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला लखनउ भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने और विवेचना पूर्ण होने के बाद दोषी युवक के विरूध माननीय सक्षम न्यायालय में परिवाद किया जाएगा।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*