मथुरा27सितंबर24* एक अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित किया गिरफ्तार
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, मथुरा के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर, मथुरा के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.09.2024 को एक अभियुक्त शिवम चौधरी पुत्र राकेश सिंह निवासी दिनेश मेडिकल के आगे, गुर्जर आरओ के पास, इन्द्रपुरी कालौनी थाना हाइवे जिला मथुरा को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित समय करीब 23.45 बजे मुकुन्द रिसोर्ट के पास खाली पड़े प्लाट में झाड़ियो के पास से थाना कोतवाली मथुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
शिवम चौधरी पुत्र राकेश सिंह निवासी दिनेश मेडिकल के आगे, गुर्जर आरओ के पास, इन्द्रपुरी कालौनी थाना हाइवे जिला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मुकुन्द रिसोर्ट के पास खाली पड़े प्लाट में झाड़ियो के पास से थाना कोतवाली मथुरा,
दिनांक 26.09.2024 समय करीब 23.45 बजे,
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 646/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा
*बरामदगी–*
एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर ( चौकी प्रभारी कृष्णानगर) थाना कोतवाली, मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री मुश्ताक मेहदी थाना कोतवाली जिला मथुरा
4.है0का0 389 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा
5.का0 2960 दीपक कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार