मथुरा26सितंबर24*ऑपरेशन जागृति, नारी सुरक्षा* अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया
*”INTENSIVE COMMUNITY OUTREACH FOR EMPOWERING WOMEN AND GIRLS FOR SAFETY AND AWARENESS”*
मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर वृंदावन यूू पी आज तक से
*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में आज दिनांक 26.09.2024 को थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा श्री कृष्ण कमला इण्टर कालेज सहार में अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।*
☑️पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
☑️महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
☑️महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया ।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*