May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा26अप्रैल2024*जनपद में कई जगह हुआ मतदान का बहिष्कार

मथुरा26अप्रैल2024*जनपद में कई जगह हुआ मतदान का बहिष्कार

मथुरा26अप्रैल2024*जनपद में कई जगह हुआ मतदान का बहिष्कार

अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण को बार-बार समझाने पर भी नहीं हुए मतदान करने को तैयार

मथुरा से संवाददाता कु0 सोनम यूपी आजतक

मथुरा जनपद में समपूर्ण बूथों पर मतदान के लिए पीठासीन अधिकारियों एवम अन्य कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और मीडिया कर्मी खबर के लिए बुथ दर बुथ घुम रहे थे और एक दूसरे से खबर के लिए संपर्क साथ रहे थे तभी अचानक जनपद के तीन पुलिंग बूथ पर कि मतदान बहिष्कार की सूचना मिली उक्त सूचना पर मीडिया के द्वारा घहेनता से से पूछताछ की तो सच्चाई सब सामने पर आ गई ग्रामीणों का मानना है कि जनपद के जिलाधिकारी वह अन्य अधिकारी भाजपा के शासन में मलाई खाने में उतारू है पब्लिक की कोई समस्या का समाधान नहीं करते देखा जाए तो मतदान बहिष्कार का सिर्फ यही कारण नजर आए आम जनता की समस्याओं को जनपद केअधिकारियों के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया यही कारण मतदान बहिष्कार का रहा अब देखना है कि केंद्रीय चुनाव आयोग या फिर कहें राज्य चुनाव आयोग उक्त अधिकारियों के खिलाफ क्या कोई ठोस कार्रवाई करने में तत्पर रहेगा या फिर आम जनता इसी तरह मतदान का बहिष्कार करती रहेगी

About The Author