May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26अप्रैल24*पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के दावेदारी के बाद बिगड़ी प्रत्याशियों की गुणा गणित*

कौशाम्बी26अप्रैल24*पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के दावेदारी के बाद बिगड़ी प्रत्याशियों की गुणा गणित*

कौशाम्बी26अप्रैल24*पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के दावेदारी के बाद बिगड़ी प्रत्याशियों की गुणा गणित*

*शैलेंद्र कुमार की दावेदारी के बाद जिताऊ प्रत्याशियों को दिखाई पड़ने लगी है हार*

*भरवारी कौशाम्बी* द्वाबा क्षेत्र की धरती में पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और उनके पिता तत्कालीन गृह मंत्री धर्मवीर का राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व था शैलेंद्र कुमार तीन बार द्वाबा कौशांबी से सांसद रह चुके हैं। अब वह जनसत्ता दल प्रमुख पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेहद करीबी माने जाते हैं लोकसभा कौशांबी क्षेत्र में कुंडा के राजा का दबदबा है लोकसभा 2024 के चुनाव में पूर्व शैलेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र खरीद कर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज कर दी है शैलेंद्र कुमार की दावेदारी के बाद जीते प्रत्याशियों को हार दिखाई पड़ने लगी है प्रतापगढ़ की बाबागंज और कुंडा विधानसभा सीट से लोकसभा चुनाव में राजा समर्थक शैलेंद्र कुमार को जिताऊ वोट मिला है। 2019 के लोकसभा चुनाव का आंकड़ा देखें तो बाबागंज में शैलेंद्र को 53845, भाजपा के विनोद सोनकर को 50347 और सपा के इंद्रजीत को 39297 वोट मिला था। इसी तरह कुंडा सीट पर शैलेंद्र को दो गुना के करीब 82252, विनोद सोनकर को 43880 तो इंद्रजीत को 44903 मत मिला था। यह चुनाव शैलेंद्र ने जनसत्ता दक के टिकट पर ही लड़ा था। सियासत के जानकारों का कहना है कि अबकी पीडीएम का साथ मिला तो मुस्लिम, दलित तथा पिछड़ा वोट भी शैलेंद्र को मिल सकता है। इस तरह कौशांबी लोकसभा की दो विधानसभा कुंडा और बाबागंज सीटों पर भी उनकी स्थिति पहले से मजबूत है पीडीएम का साथ मिलने के बाद कौशांबी के चायल मंझनपुर और सिराथू विधानसभा में भी राजा समर्थक शैलेंद्र की स्थिति मजबूत होगी जिससे स्थिति साफ है कि पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार बड़े-बड़े धुरंधरों की गणित बिगाड़ने में भी सक्षम होंगे। हालांकि, 2019 के चुनाव में शैलेंद्र कौशांबी की तीनों विस सीटों पर हारे थे। उन्हें सिराथू में 7032, मंझनपुर में 6958 और चायल में 6182 मत से ही संतोष करना पड़ा

About The Author

Taza Khabar