मथुरा25 सितंबर24*02 वांछित अभियुक्तगणो को मय पेड़ काटने में प्रयुक्त जेसीबी के साथ किया गिरफ्तार।*
*थाना जैत पुलिस द्वारा दिनाँक 19.09.2024 को डालमिया फार्म हाउस छटीकरा वृन्दावन रोड पर हरे पेडो को कटवाने व विद्युत लाइन व डालमिया फार्म हाउस के सामने लगी सरकारी लोहे की रेलिग सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले 02 वांछित अभियुक्तगणो को मय पेड़ काटने में प्रयुक्त जेसीबी के साथ किया गिरफ्तार।*
मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यूूपी आज तक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 19.09.2024 को डालमिया फार्म हाउस छटीकरा वृन्दावन रोड पर हरे पेडों को कटवाने व विद्युत लाइन व डालमिया फार्म हाउस के सामने लगी सरकारी लोहे की रेलिग को क्षतिग्रस्त करने वाले 02 वांछित अभियुक्त 1. ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र वीरी सिंह निवासी श्रीजी कुंज कालोनी देवीपुरा थाना हाईवे मथुरा उम्र 51 वर्ष 2.रामकुमार उर्फ रामू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बछगांव थाना मगोर्रा मथुरा उम्र 36 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 -413/24 धारा 29/33/41/42/51 भारतीय वन अधि0 व 4/10 वृक्ष संरक्षण अधि0, मु0अस0 415/2024 धारा 136 वि0अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवा0 अधि व मु0अस0 417/2024 धारा 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति निवा0 अधि0 मय दो अदद वाहन क्रमशः जेसीबी नम्बर UP85CT0698 जिसके द्वारा पेड़ो को काटा गया था व थार बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस नम्बर MA1UJ4YC2N2A1866 सीजशुदा अन्तर्गत 207 एसवी एक्ट को आज दिनाँक 25.09.2024 समय करीब 15.05 बजे राल – राधाकुण्ड रोड़ पुल के पास छटीकरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र वीरी सिंह निवासी श्रीजी कुंज कालोनी देवीपुरा थाना हाईवे मथुरा उम्र 51 वर्ष
2.रामकुमार उर्फ रामू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बछगांव थाना मगोर्रा मथुरा उम्र 36 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 413/2024 धारा 29/33/41/42/51 भारतीय वन अधिनियम.व 4/10 वन संरक्षण अधिनियम 1976 थाना जैत जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 415/2024 धारा 136 विद्युत अधिनियम व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षतिनिवारण अधिनियम थाना जैत जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 417 /2024 धारा 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 थाना जैत जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार थाना जैत जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री नरेश कुमार भाटी थाना जैत मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री आकाश चौहान थाना जैत मथुरा
4. है0का0 है0का0 1890 जुगेन्द्र सिह थाना जैत मथुरा
5. है0का0 1209 उदल सिंह थाना जैत मथुरा
6. का0 का0 1143 विवेक कुमार थाना जैत मथुरा
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*