मथुरा23सितम्बर24*मथुरा में प्रथम बार प्रदेश स्तरीयीय पर जुडो प्रतियोगिता का आयोजन।
के आर गर्ल्स इण्टर कॉलेज द्वारा प्रतियोगिता का किया गया संयोजन
विभिन्न संस्थाओं से मिली छात्र छात्राओं को सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवथा
मथुरा।68 वीं प्रदेशीय विधालयीय जुडो प्रतियोगिता 2024-25का आयोजन के आर गर्ल्स इण्टर कॉलेज में किया गया। जिसमें पुरे जनपद के कॉलेजों की प्रिंसिपल टीम पिछले 15 दिनो से सारी तैयारियों में लगे हुए है। के आर गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाार्य शालिनी अग्रवाल द्वारा बताया गया की प्रथम बार स्टेट लेबल पर यह प्रतियोगिता मथुरा में आयोजित हो रही है । प्रतियोगिता का आज 23 सितंबर को उद्घाटन किया गया है और 26 सितंबर को इसका समापन होगा शालिनी अग्रवाल ने आगे बताते हुए कहा की पुरे उत्तर प्रदेश से एक हजार छात्र -छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है सभी छात्र -छात्राओं की रहने की व्सवस्था बॉयज कॉलेज और गर्ल्स कॉलेजों में अलग अलग की गयी है तो वहीं सुभाष इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 मनवीर ने बताया भिविन्न जनपदों से 60 निर्णायक आए है जो की चार दिनो तक प्रतियोगिता कराएगें आगे बताते है की इस प्रतियोगिता के लिए नगर निगम द्वारा टॉयलेट ,पानी, सफाई कर्मी की सहायता मिली और मथुरा सी एम ओ द्वारा स्वास्थ कर्मी ,डॉक्टर, दवाईयां एवं अक्षयपात्र से खाने की व्यवस्था और पुलिस प्रशासन द्वारा शिक्योरिटी आदि सहायता प्रदान हुयी प्रधानाचार्य मनवीर आगे बताते है की प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वीतीय और तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र और साथ में गोल्ड सिल्वर और ब्रौंज मेडल दिए जाएंगे और जो ऑवर ऑल स्टेट लेबल चैम्पियन में जो भी टीम विजेता होगी उसको टॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रतीक सिंह भांगर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल आयोजक रविन्द्र सिंह अनिल कुमार डॉ पदम सिंह संयोजक डॉ शालिनी अग्रवाल डॉ राकेश कुमार महेश्वरी आदि प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजो के प्रधानाचार्यऔर छात्र छात्राओं द्वारा सारस्वती वंदना ,स्वागत गान ,लोक नृत्य ,शास्त्री नृत्य ,देश भक्ति नृत्य आदि आयोजन किए गए
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*