May 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22दिसम्बर23* राया मण्डी से 370 बोरी धान ट्रक में लोड कर अन्य जगह बेचने वाला शातिर अपराधी किया गिरफ्तार,

मथुरा22दिसम्बर23* राया मण्डी से 370 बोरी धान ट्रक में लोड कर अन्य जगह बेचने वाला शातिर अपराधी किया गिरफ्तार,

मथुरा22दिसम्बर23* राया मण्डी से 370 बोरी धान ट्रक में लोड कर अन्य जगह बेचने वाला शातिर अपराधी किया गिरफ्तार,

कब्जे से एक केन्ट्रा ट्रक, 2.50 लाख रू0 नगदी, 100 बोरी धान व एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बरामद।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना जमुनापार मथुरा मय टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 22.12.2023 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 420/2023 धारा 420/467/468/471/406/411/120बी भादवि थाना जमुनापार मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू उर्फ रणजीत पुत्र दिगम्बर उम्र करीब 36 वर्ष मू0 नि0 पचावरी थाना सादाबाद हाथरस हाल नि0-बैकुण्ठ धाम सोख रोड थाना हाइवे मथुरा को एक केन्ट्रा ट्रक में 100 बोरी धान, 2,50,000/- रूपये व दो फर्जी नम्बर प्लेट व एक अवैध तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ वल्देव – लक्ष्मी नगर रोड पर पशु पैठ के पास खाली पडी पेट्रोल पम्प थाना जमुनापार मथुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण–*
दिनांक 04.11.2023 को मुकदमा वादी द्वारा थाना हाजा पर श्री बंशी बाबा ट्रान्सपोर्ट एण्ड कमीशन एजेन्ट गोकुल बैराज मथुरा से UP81ET5556 दिनांक 31.10.23 को राया मण्डी से धान लोड करके जातिन राइस मिल घरोडा (पानीपत) के लिए रवाना होने किन्तु दिनांक 02.11.23 तक घरोडा मिल तक नही पंहुचने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 420/23 धारा 420/406 पंजीकृत कराया था ।

*अपराध करने का तरीका–*
अभियुक्त द्वारा फर्जी मोबाइल नम्बर से ट्रान्सपोर्टर को फोन करके बताना कि गाडी से कही माल जाना हो तो मेरी गाडी उपलब्ध है । ट्रान्सपोर्टर द्वारा मण्डी से व्यापारी का माल लोड करने हेतु भेजने पर अभियुक्त द्वारा गाडी की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल लोड करना तथा लोड माल को उसके गन्तव्य स्थान तक नही पहुंचाकर दूसरी मण्डी में किसान बनकर माल बेच देना और मोवाइल नम्बर बन्द करके गाडी सहित गायब हो जाना ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
सोनू उर्फ रणजीत पुत्र दिगम्बर उम्र करीब 36 वर्ष मू0 नि0- पचावरी थाना सादाबाद हाथरस , हाल नि0-बैकुण्ठ धाम सोख रोड थाना हाइवे मथुरा

*आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0 420/23 धारा 420/467/468/471/406/411/120बी भादवि थाना जमुनापार मथुरा
2.मु0अ0सं0 468/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार जनपद मथुरा

*बरामदगी माल –*
1- 2,50,000/- रुपये नगद
2- एक केन्ट्रा ट्रक
3- 100 बोरी धान
4- 02 फर्जी नम्बर प्लेट
5- एक अदद तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. प्र0नि0 संजीव कुमार दुवे थाना जमुनापार मथुरा
2. उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना जमुनापार मथुरा
3. उ0नि0 रामऔतार सिंह थाना जमुनापार मथुरा
4. उ0नि0 जगन्नाथ थाना जमुनापार मथुरा
5. उ0नि0 विकास शर्मा सर्विलांस प्रभारी मथुरा
6. है0का0 1470 उपदेश कुमार थाना जमुनापार मथुरा
7. है0का0 309 चन्द्रप्रकाश थाना जमुनापार मथुरा
8. है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
9. का0 1300 अवनीश कुमार थाना जमुनापार मथुरा
10. का0 626 करन सिंह थाना जमुनापार मथुरा
11. का0 1300 अवनीश कुमार थाना जमुनापार मथुरा
12. का0 1097 शैलेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा

About The Author

Taza Khabar