May 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या22दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या22दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[22/12, 11:33 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

पानी सप्लाई न चालू होने से नगर पालिका क्षेत्र में हाहाकार

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र में बुधवार से पानी सप्लाई न होने से नगर वासियों को बूँद बूँद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
नगर पालिका रुदौली के गैरज़िम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को बूँद बूँद पानी के लिए पिछले 48 घंटे से भी अधिक समय से तरसना पड़ रहा है।नगर पालिका क्षेत्र के 80 प्रतिशत लोग नगर पालिका की पानी सप्लाई पर निर्भर है।ऐसे लोगों के घरों में पानी के लिए दूसरा विकल्प नहीं है।20 प्रतिशत लोगों के घरों में अन्य व्यवस्था है।बुधवार से पानी की सप्लाई न चालू होने से लोग दूर दूर जाकर नल से बाल्टी में पानी भर कर घरों तक पहुचाने को मजबूर हैं।अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने बताया कि स्विच वाल का रॉड टूट जाने के कारण पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है।पानी सप्लाई कब चालू होगी यह बताने में अधिशासी अधिकारी असमर्थ रहे।उन्होंने बताया कि कुछ देर में बता पाऊंगा की पानी सप्लाई कब चालू होगी।यह नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही ही है जो बुधवार से अबतक स्विच वाल का रॉड नहीं ठीक हो पाया है।
[22/12, 11:33 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां रुदौली में भी हुई तेज

भेलसर(अयोध्या)अयोध्या में 30 दिसंबर को श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण व जनसभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत की तैयारियां रुदौली में भी तेज हो गई।विधायक रामचंद्र यादव ने डाक बंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता में जनसभा को सफल बनाने के लिए बनाई गई कार्य योजना को विस्तार से बताया।
विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रुदौली से 50 हजार लोगों की भागीदारी होगी।उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस विशेष दिन पर अयोध्या पहुंचकर पीएम के भाषण को सुनने की अपील की।उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच मंडल है।हर मंडल में 40 बसें भेजी जाएगी।इस प्रकार यहां से 200 बसों व लगभग 500 छोटे वाहनों से लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। विधायक ने बताया कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि देश दुनिया में कही भी यात्रा के लिए रामनगरी से हवाई यात्रा सुगम होगी। अयोध्याधाम से दो ट्रेनों को भी पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।बताया कि पीएम मोदी व सीएम योगी रामनगरी को दुनिया का सर्वोत्तम नगर बनाने के लिए प्रयासरत है।अयोध्या का यह स्वर्णिम काल है।30 दिसंबर व 22 जनवरी पूरी अयोध्या के लिए ऐतिहासिक दिन है।इस दिन को हम सबको मिलकर यादगार बनाना है।
[22/12, 11:33 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन आज

भेलसर(अयोध्या)रूदौली विकास खंड परिसर में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर विकास खंड स्तरीय रबी किसान गोष्ठी / प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को सुबह दस बजे किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव रहेंगे।
गोष्ठी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टाल भी लगेगा जिस किसान भाइयों की सम्मान निधि से सम्बंधित समस्या हो वे अपना आधार कार्ड लाकर के अपनी समस्याओ का निदान पा सकते हैं साथ ही साथ कृषि वैज्ञानिक के द्वारा खेती की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

About The Author

Taza Khabar