<span;>मथुरा21फरवरी*आज ,3 वर्षीय बच्चे में दिखी अनोखी प्रतिभा।
<span;>मथुरा से संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक की रिपोर्ट।
<span;>गोवर्धन में एक तीन वर्षीय बालक इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। भागवत शर्मा नाम के इस अद्भुत बालक के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि तीन व
मथुरा21फरवरी*आज ,3 वर्षीय बच्चे में दिखी अनोखी प्रतिभा।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक की रिपोर्ट।
गोवर्धन में एक तीन वर्षीय बालक इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। भागवत शर्मा नाम के इस अद्भुत बालक के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि तीन वर्षीय भागवत शर्मा एक अद्भुत प्रतिभा का धनी है। जो कि आध्यात्मिक जीवन के लिये भी समर्पित है और भौतिक ज्ञान भी साथ-साथ पढ़ता है। यह अद्भुत बालक इतनी कम उम्र में भी गीता के श्लोकों का उच्चारण सहज भाव से कर देता है।बालक ने बताया कि जब ये बालक अपनी माता के गर्भ में था, तब इन्होनें अपनी माता से श्रीमद भागवत के 18 हजार श्लोक सुने हैं। गुरुकुल में दीक्षा ग्रहण करने वाले भागवत शर्मा सुबह 4 बजे उठते हैं और पूरा दिन भक्तिमय कार्य करते हैं। जैसे शास्त्रों के श्लोक याद करना, प्रवचन सुनना, कीर्तन करना, माला जप करना, सेवा करना इत्यादि। भागवत सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे विश्व में सनातन धर्म एवं वैदिक संuस्कृति का प्रचार भी कर रहे है। भागवत ने अंग्रेजी अक्षरों को भी भगवान के नामों से परिभाषित कर दिया। वे कहते है ‘ए’ से ‘अर्जुन’ और ‘बी’ से ‘बलराम’ होता है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*