मथुरा19.01.25* एक अभियुक्त को 1.153 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया
*मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के आदेशानुसार नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दर्याव सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गांव आराखेडा थाना राया मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष को 1.153 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ सिवली जाने वाले कच्चे रास्ता स्थान थाना राया जनपद मथुरा से दिनांक 18.01.2025 को समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता दर्याव सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गांव आराखेडा थाना राया मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष है
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*