January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा19जून2023*मथुरा में चोरों पर मथुरा पुलिस नही कस पा रही अपना शिकंजा।

मथुरा19जून2023*मथुरा में चोरों पर मथुरा पुलिस नही कस पा रही अपना शिकंजा।

मथुरा19जून2023*मथुरा में चोरों पर मथुरा पुलिस नही कस पा रही अपना शिकंजा।

मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

श्रद्धालुओं का बेग और पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को राहगीरों ने रंगे हाथ दबोचा जमकर मजा मत करने के बाद पुलिस के किया हवाले दरअसल हरियाणा जिले के फरीदाबाद का रहने वाला दीपक गुजराल भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में दर्शन करने अपने परिवार के साथ आया था इसी बीच सोमवार को वह मथुरा के विश्राम घाट पहुंचा और यहां यमुना स्नान करने के बाद मंदिर मैं पूजन अर्चन कर रहा था इसी बीच अज्ञात चोर उसके बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए जब उसने अपने बेग को अपने पास नहीं देखा तो उसको लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग आपके बेग को लेकर द्वारकाधीश मंदिर की ओर भाग रहे हैं जिस पर श्रद्धालु ने शोर मचा दिया श्रद्धालु के शोरगुल को सुन राहगीरों ने एक चोर को तो दबोचा लेकिन उसका साथी भागने में सफल रहा जिस पर श्रद्धालु व राहगीरों ने चोर की जमकर मजा मत कर दी और राहगीरों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया ।

वाइट