मथुरा18 दिसंबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरी के 01 मोबाइल फोन के साथ किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा *थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 17.12.2025 समय 21.29 बजे यमुना नदी पैंटून पुल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर वृन्दावन से एक अभियुक्त रिहाज पुत्र राजू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ब्लॉक न0 37 काशीराम कॉलौनी वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को चोरी के 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 714/2025 धारा 317(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
रिहाज पुत्र राजू नि0 ब्लक न0 37 काशीराम कालौनी वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
स्थान-यमुना नदी पैंटून पुल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर, दिनांक-17.12.2025 व समय 21.29 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
01 मोबाइल फोन जियो IMEI NO 1. 357814987856567 2. 357814988856566 ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 714/2025 धारा 317(5) बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.श्री संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी रंगजी थाना वृन्दावन मथुरा ।
3.हैका0 1524 कुशलेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.है0का0 191 सुनील कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.का0 456 गजेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
6.का0 130 विकास कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*
हरियाणा 19 जनवरी 26 * सोनीपत में बुजुर्ग महिला का नग्न अवस्था में मिला शव. .