मथुरा13सितम्बर24*छत पर खेलते खलते पडोसी की छत पर गिरी युवती।परिजनों नें युवती को मथुरा जिला अस्पताल पहुंचाया ।
मथुरा। थाना कोतवाली धोलिप्याउ की रहने वाली 8वर्षिय मन्नू पुत्री कन्तो अपने भाई लकी के साथ दोपहर 12ः00 बजे घर की छत पर खेल रही थी की अचानक मन्नू का पैर स्लिप हो जाता और मन्नू अपने घर की छत से पड़ोसी की छत पर जा गिरती है। मन्नू और लकी की चिल्लाहट की अवाज सुन परिजन दौड़ कर बाहर आते है और बच्ची को समय पर मथूरा जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करा देते है

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*