मथुरा12 मार्च*वहारावली गोली कांड में आरोपियों को बचा रहें BJP के नेता:- विश्वनाथपाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष
मथुरा से संवाददाता मुकेश कुमार धनगर
मथुरा: गुलाल लगाने को लेकर छाता क्षेत्र के वहरावली गांव में संदीप नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मथुरा पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है बाकी शेष दो बचे आरोपियों की तलाश जारी है, पुलिस ने चार के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की है, जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बसपा विश्वनाथ पाल ने बताया संदीप बघेल को गोली मारकर हत्या कर दी गई है में पीड़ित परिवार से मिला हूं हम परिवार को न्याय दिलाएंगे, कुछ बीजेपी के स्थानीय नेता आरोपियों को बचाने का कार्य कर रहे, ओर हम उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे ।
बाइट – विश्वनाथ पाल, बसपा प्रदेश अध्यक्ष

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।