मथुरा12नवंबर25* दो अभियुक्तगण को 144 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व शराब तस्करी में प्रयुक्त कार सहित किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना मांट पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा दिनांक 11.11.2025 समय 23:15 बजे मांट टोल प्लाजा से 700 मीटर नोएडा की ओर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.राजीव कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नं0 3750 डी ब्लाक राजेन्द्र चौक संजय कालौनी सेक्टर 23 फरीदाबाद हाल निवासी मकान नं0 1328 सेक्टर 23 फरीदाबाद उम्र करीब 40 वर्ष व 2.मन्तोष कुमार पुत्र बालेन्द्र शाह निवासी किशुन नगर थाना काँटी जिला मुजफ्फरपुर विहार उम्र करीब 20 वर्ष को 144 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व शराब तस्करी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना मांट पर मु0अ0सं0 246/2025 धारा 63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.राजीव कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नं0 3750 डी ब्लाक राजेन्द्र चौक संजय कालौनी सेक्टर 23 फरीदाबाद हाल निवासी मकान नं0 1328 सेक्टर 23 फरीदाबाद उम्र करीब 40 वर्ष ।
2.मन्तोष कुमार पुत्र बालेन्द्र शाह निवासी किशुन नगर थाना काँटी जिला मुजफ्फरपुर विहार उम्र करीब 20 वर्ष
*अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय* :-
स्थान – यमुनाएक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा से 700 मीटर पहले नोएडा की ओर, दिनांक 11.11.2025 व समय 23.15 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरण* –
1.एक कार टोयटा ईट्योस रजि0 नम्बर DL4CNE9092 ।
2.144 अंग्रेजी शराब की बोतलें ROYAL STAG PREMIER WHISKY ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत अपराध* :-
मु0अ0सं0 246/2025 धारा 63 आबकारी अधि0 थाना मांट जनपद मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:* –
1.निरीक्षक भीम कुमार तिवारी (आबकारी निरीक्षक मांट) ।
2.उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 अरविन्द्र कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 आशीष कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
5.है0का0 415 मलिखान सिंह थाना मांट जनपद मथुरा ।
6.है0का0 1786 सुनील कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
7.है0का0 857 अली मौहम्मद थाना मांट जनपद मथुरा ।
8.का0 1513 नवीन कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
9.का0 1624 रोहित कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
10.का0 597 अकिंत कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
11.है0का0 राजबल्लभ शर्मा प्र0आ0सि0 मांट जनपद मथुरा ।
12.आरक्षी लल्लन सिंह आवकारी टीम जनपद मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह