मथुरा12जुलाई2023*महिला से लूट करने वाला 01 शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
*दिनांक 09/7/2023 को थाना हाईवे क्षेत्र में ऑटो सवार महिला से हुई लूट की घटना का थाना हाईवे पुलिस, एसओजी टीम मथुरा व थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/ गिरफ्तार । कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस व लूट के माल बरामद ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 10/7/2023 को वादी श्री राजप्रताप सिंह चौहान पुत्र श्री रामवीर सिंह नि0 गोविन्दनगर थाना गोविन्द नगर मथुरा द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 09/07/2023 को वादी की बहन सौम्या सिंह चौहान अपनी मित्र मान्या गुप्ता से साथ शाम के समय आटो में राधापुरम चौराहे से बेठकर घर के लिए आ रही थी जैसे ही आटो समय शाम 05.15 बजे CIMS होस्पीटल के पास पहुंचा तो पिछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियो ने चलते आटो से वादी की बहन सौम्या का हैण्ड बैग छीना जिससे वादी की बहन आटो से सडक पर गिर गई तथा उसके सिर पर व शरीर पर गम्भीर चोटें चोटे आ गयी जो कि CIMS हॉस्पीटल के इमजेंसी वार्ड में भर्ती है वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाईवे पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के बारे में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-* उक्त घटना के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाईवे पर उक्त घटना का शीघ्र अति शीघ्र सफल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रिफाइनरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हाईवे व एसओजी प्रभारी मथुरा, थानाध्यक्ष जैत के कुशल नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जगह जगह पर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, घटना से सम्बन्धित प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया, खूफिया तंत्र को सर्कुलेट किया गया, घटना स्थल का बीटीएस उठाया गया आदि कार्यवाही से उक्त घटना अभियुक्त अभिमन्यु उर्फ अन्नू पुत्र बहादुर ठाकुर हाल निवासी तुलसी नगर गैवर्धन रोड थाना हाइवे मथुरा एवं मूल पता ग्राम जानू थाना गोवर्धन जनपद मथुरा व उसके साथी दिनेश उर्फ बटेरा पुत्र रुगनी नि0 ग्राम वाटी थाना जैत मथुरा द्वारा कारित करना पाया गया जिसके क्रम में अभियुक्त अभिमन्यु उर्फ अन्नू उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 11/7/2023 को रोमेक्स स्कूल से हाईवे को आने वाले रास्ते पर से उक्त अभियुक्त को मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस, लूट के सामान, घटना में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के मुठभेड में घायल हो गया है । जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य अभियुक्त दिनेश उर्फ बटेरा उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।
*अपराध करने का तरीका:-*
उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद मथुरा के अलग अलग थानो में चोरी, लूट जैसे कई अभियोग पंजीकृत हैं । उक्त अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ता चलते लोगो से लूट, घरों से चोरी जैसे अपराध करता है ।
*गिरफ्तारी का विवरण:-*
अभिमन्यु उर्फ अन्नू पुत्र बहादुर ठाकुर हाल निवासी तुलसी नगर गैवर्धन रोड थाना हाइवे मथुरा एवं मूल पता ग्राम जानू थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत