मथुरा12अप्रैल*थाना बरसाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण
*थाना बरसाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में एक शातिर अभियुक्त को किया घायल/गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर) व 01 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व मृतक का मोवाइल फोन बरामद ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेशानुसार थाना बरसाना क्षेत्र में दिनांक 11.04.2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई हत्या की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 114/2023 धारा 302 भदावि थाना बरसाना जनपद मथुरा के सफल अनावरण के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम बरसाना व एसओजी टीम जनपद मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त भूरा पुत्र निहाल सिंह नि0 ग्राम लठाकुरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय आला कत्ल ( एक अवैध तमंचा. 315 बोर ) व 01 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बर व मृतक के मोवाइल फोन साथ किया गिरफ्तार तथा उपचार हेतु सीएचसी बरसाना भिजबाया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा भूरा उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेते हुए शक्ति के साथ पूछताछ की गयी तो अभियुक्त भूरा उपरोक्त द्वारा घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे खिलाफ विवेक पुत्र विजयपाल सिंह निवासी लठाकुरी थाना मगोर्रा मथुरा ने थाना मोगर्रा मे हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और उसी मुकदमा मे राजीनामा का दवाव वनाने के लिये मैने आसीन की हत्या में विवेक व सुन्दर को फसाने की योजना वनायी थी अपनी योजना को अंजाम देने के लिये मैने आसीन को फोन करके मिलने के लिये कोसी वुलाया था । कोसी में हम लोगो ने वियर पी थी । और मै घटना की योजना के अनुसार घटना को अंजाम देने के लिये आसीन को साथ लेकर आटो से नन्दगाँव पहुचा । और नन्दगाँव में कोई सूनशान जगहा तलाश करता हुआ कासीराम आवास कालौनी के पास कव्रिस्तान मे पहुँचा । मै उससे बातें करता रहा इसी दौरान आसीन को पेशाव आया तो आसीन पेशाव करने लगा । तभी मैने मौका देखकर आसीन के सिर मे गोली मार दी जिससे वह वही गिर पडा और मैने तमंचे की वट से अपनी कनपटी पर प्रहार किया जिससे मेरे सिर मे चोट आयी तथा खून वहने लगा और मैने योजना के तहत जिस तमंचे से गोली मारी थी उस तमंचा को तथा आसीन के फोन को वही पर झाडियो मे फेक कर चौकी नन्दगांव पहुँच कर अपनी योजना के अनुसार पुलिस को सुन्दर व विवेक के नाम बता कर झूठी कहानी बताई । अभियुक्त भूरा उपरोक्त को साथ लेकर मृतक के मोबाइल व आला कत्ल की बरामगदी के लिये अभियुक्त भूरा की निशादेही पर कब्रिस्तान नन्दगांव में पहुँचे अभियुक्त भूरा उपरोक्त ने आगे चलकर कब्रिस्तान की चार दीवारी के बराबर खडी झाडियों में से मृतक का मोवाइल फोन बरामद कराया । तथा कुछ दूर आगे चलकर झाडियों में से दाहिने हाथ से तमंचा निकालते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा । जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त भूरा उपरोक्त दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया । अभियुक्त भूरा उपरोक्त को मय आला कत्ल अवैध 315 बोर तमंचा के घायल अवस्था में हिरासत में लिया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 115/2023 धारा 307(पु0मु0)भदावि व 3/25 आर्स्म एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा पंजीकृत किया गया तथा उपचार हेतु सीएचसी बरसाना भिजबाया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
भूरा पुत्र निहाल सिंह नि0 ग्राम लठाकुरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग–*
मु0अ0सं0 115/2023 धारा 307(पु0मु0)भदावि व 3/25 आर्स्म एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 115/2023 धारा 307(पु0मु0)भदावि व 3/25 आर्स्म एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा
2. मु0अ0सं0 114/2023 धारा 302 भदावि थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 244/2021 धारा 34/302/201 भादवि थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। ।
*बरामदगी का स्थान व समय–*
काशीराम आवास कालौनी के पास कब्रिस्तान कस्वा नन्दगांव थाना बरसाना जनपद मथुरा दिनांक 12.04.2023 समय 19.20 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
1- 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर (आला कत्ल)
2- 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3- 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4- मृतक का एण्ड्रोइड मोवाइल फोन
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 श्री प्रमोद पवांर थाना बरसाना मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री राकेश यादव प्रभारी एसओजी जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 अरविन्द पुनिया चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना मथुरा । ।
4. उ0नि0 सिंहराज सिंह चौकी प्रभारी कस्वा बरासना मथुरा ।
5. है0का0 1655 विनोद कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
6. है0का0 1116 अजेन्द्र सिंह एसओजी जनपद मथुरा ।
7. है0का0 1273 विजेन्द्र कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
8. है0का0 1617 अभिनय एसओजी जनपद मथुरा ।
9. है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह एसओजी जनपद मथुरा ।
10. का0 1163 सुनील कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
11. का01607 राहुल थाना बरसाना मथुरा ।
12. का0 515 पीताम्बर सिंह एसओजी जनपद मथुरा ।
13. का0 1670 सोनू कुमार एसओजी जनपद मथुरा ।
[12/04, 8:46 pm] Dr Ajay Verma: यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*