मथुरा1अक्टूबर25*थाना बलदेव पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के 18 टैट्रा पैक सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना बलदेव पुलिस द्वारा दिनांक-30.09.2025 को दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व गश्त, मुखबिर की सूचना के आधार पर सादाबाद रोड बम्बा की पटरी पर बिरौना की तरफ से एक अभियुक्त निसार पुत्र पप्पू निवासी झरौठा थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष को समय करीब 18.26 बजे अवैध देशी शराब (नगीना मार्का) के 18 टैट्रा पैक सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 287/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना बलदेव अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
निसार पुत्र पप्पू नि0 झरौठा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–
सादाबाद रोड बम्बे की पटरी पर बिरौना की तरफ थाना बल्देव मथुरा
दिनांक – 30.09.25 समय 18.26 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी-
अवैध देशी शराब 18 टैट्रा पैक (नगीना मार्का) -कुल 3.6 लीटर
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 287/2025 धारा 60(1) आवकारी एक्ट थाना बलदेव ।
2. मु0अ0सं0 097/23 धारा 323/325/452/504/506 भादवि थाना बलदेव ।
3. मु0अ0सं0 203/25 धारा 60(1) आबकारी एक्ट थाना बलदेव ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 नितिन राठी थाना बलदेव मथुरा
3. उ0नि0 विनीत थाना बलदेव मथुरा
4. हेका0 1523 संजय कुमार थाना बलदेव मथुरा ।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …