मथुरा02जुलाई23*थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग मे वाछिंत चल रहे अभियुक्तो को मय चोरी माल के किया गिरफ्तार*।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी थाना गोविन्दनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 रवीन्द सिंह द्वारा मय हमराही कर्म0गण के चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दिनांक 01.07.2023 को अभियुक्तगण 1. मोहित सोनी पुत्र भगवान सोनी निवासी घाटी बहालराय थाना कोतवाली मथुरा 2. विष्णु वर्मा पुत्र उत्तमचन्द वर्मा निवासी पुष्पबिहार कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा को गोकरनाथ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0गण के कब्जे से चोरी किया गया माल 2.0 कि.ग्रा. तार बिना उजला (सफेद धातु) बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री पंकज वर्मा पुत्र श्री जितेन्द्र सिंह वर्मा निवासी मण्डी रामदास थाना गोविन्दनगर मथुरा द्वारा दिनांक 01.07.2023 मु0अ0सं0 200/2023 धारा 381 भादवि बनाम 1.मोहित सोनी पुत्र भगवान सोनी निवासी घाटी बहालराय थाना कोतवाली मथुरा 2. विष्णु वर्मा पुत्र उत्तमचन्द वर्मा निवासी पुष्पबिहार कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा पंजीकृत कराया था । दोनो अभियुक्त उपरोक्त अभियोग मे वांछित थे। अभि0गणो को नियमानुसार मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास –*
1. मोहित सोनी पुत्र भगवान सोनी निवासी घाटी बहालराय थाना कोतवाली मथुरा
मु0अ0सं0 200/2023 धारा 381/411 भादवि थाना गोविन्दनगर मथुरा
2. विष्णु वर्मा पुत्र उत्तमचन्द वर्मा निवासी पुष्पबिहार कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा
मु0अ0सं0 200/2023 धारा 381/411 भादवि थाना गोविन्दनगर मथुरा
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।