मथुरा01अगस्त24*वृंदावन के पैट्रोल पंप पर पुनः गड़बड़ी का मामला आया सामने, पंप कर्मचारियों ने पुलिस को दी लूट की फर्जी सूचना
कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से पंप कर्मचारियों ने की अभद्रता
वृंदावन। नगर का एकमात्र गौरांग फीलिंग स्टेशन एक बार फिर विवादों के घेरे में है। उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित राशि से अधिक पैसे वसूले जाने की सूचना पर कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से हद दर्जे की अभद्रता करने के साथ ही पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर मय पुलिसबल पहुंचे सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो लूट की सूचना फर्जी पाई गई। आईपीएस कुंवर आकाश सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मियों को झूठी सूचना दिए जाने पर कड़ी हिदायत दी है। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर श्री राधा मदन मोहन मंदिर के सेवायत राजेश किशोर गोस्वामी एवम प्रेमानंद दास द्वारा अपनी अपनी एक्टिवा स्कूटी में पेट्रोल से टंकी फुल करवाई गई। पेट्रोल भरवाने के बाद मौजूद कर्मियों ने निर्धारित राशि से अधिक पैसे मांगे गए। तो इन उपभोक्ताओं ने विरोध किया। जिससे पेट्रोल पंप पर विवाद की स्थिति बन गई। पेट्रोल पंप पर विवाद की सूचना मिलते ही कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित उपभोक्ताओं की बाइट लेने लगे। जिससे पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनो तरफ से माहौल गरमाने लगा। इसी बीच किसी पेट्रोलपंप कर्मी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दे दी गई।दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह,कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी मय पुलिसबल और एसओजी टीम के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और तफ्तीश शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें लूट की सूचना तो फर्जी पाई गई साथ ही पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की सच्चाई भी सामने आ गई। इसके बाद सीओ सदर ने मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों को झूठी सूचना देने पर कड़ी हिदायत दी है।

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*