October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा01अगस्त24*जिला स्तरीय आईस स्केटिंक प्रतियोगिता में रतन लाल की छात्राओं ने जीती चैम्पियनशिप

मथुरा01अगस्त24*जिला स्तरीय आईस स्केटिंक प्रतियोगिता में रतन लाल की छात्राओं ने जीती चैम्पियनशिप

मथुरा01अगस्त24*जिला स्तरीय आईस स्केटिंक प्रतियोगिता में रतन लाल की छात्राओं ने जीती चैम्पियनशिप

रिपोर्ट कु0 सोनम यूपी आजतक

बी.एस.ए. कॉलेज मथुरा में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग, तरूण वर्ग एवं किशोर वर्ग की 20 छात्राओं ने विद्यालय की तरफ से प्रतिभागिता की सभी छात्राओं का प्रदर्शन अति उत्तम रहा। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत 9 छात्राओं ने स्वर्ण पदक तथा 8 छात्राओं ने रजत पदक एवं 7 छात्राओं ने कांस्य पदक जीतकर ऑवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नीता सिंह ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलों से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यालय के सम्माननीय अध्यक्ष श्रीमान राजेश अग्रवाल , सदस्या श्रीमती मीनल अग्रवाल जी एवं सदस्य श्री करन अग्रवाल जी ने श्रद्धा सारस्वत को उनके कुशल प्रशिक्षण कार्य के लिए बधाई दी।

Taza Khabar