March 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 9 मार्च 2025* एक अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 9 मार्च 2025* एक अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 9 मार्च 2025* एक अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त कान्हा पुत्र विजेन्द्र निवासी टी 4 चौथी मंजिल फ्लैट नं0 03 कासीराम कालोनी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी के मोवाइल फोन के साथ दिनांक 08.03.2025 समय करीब 23.35 बजे मल्टीलेवल से नन्दनवट की तरफ आने वाली सड़क किनारे जंगल के पास नन्दनवन कट से करीब 200 कदम की दूरी से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 126/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.कान्हा पुत्र विजेन्द्र निवासी टी 4 चौथी मंजिल फ्लैट नं0 03 कासीराम कालोनी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का स्थानः-*
मल्टीलेवल से नन्दनवट की तरफ आने वाली सड़क किनारे जंगल के पास नन्दनवन कट से करीब 200 कदम की दूरी से थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय* दिनांक 08.03.2025 समय करीब 23.35 बजे ।

*बरामदगी का विवरणः-*
1.एक अदद मोबाइल VIVO T3x 5G रंग हल्का हरा IMEI No 867112078369118, 86112078369100 ।
2.एक अदद मोबाइल Itel P55G रंग हल्का बैगनी IMEI नं0 356407636115906, 356407636115914 ।
3.एक अदद मोबाइल SAMSUNG J7 Max गोल्डन कलर IMEI No. 353107094108749, 353108094108747 ।

*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 126/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3.उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
4.है0का0 1017 रितेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
5.है0का0 राजेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
6.का0 2930 नितिन कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.