मथुरा 29 मार्च 2025* कृषि विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी दिलवाने वाला 01 शातिर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार ।
बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट निर्देशन में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा थाना रिफाइनरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2025 धारा 406,420,467,468,471 भादवि से सम्बन्धित थाना क्षेत्र अन्तर्गत रिफाइनरी घटनास्थल आजमपुर के पास चैकिगं के दौरान आज दिनांक 29.03.2025 को समय करीब 12.05 बजे अभियुक्त राजन रंजन मिश्रा पुत्र श्री मनोज मिश्री नि0 डी-2/3ए खसरा नं0 74/14 कौशिक एन्कलेव ए ब्लाक गली नं0 29 बुरारी थाना बुरारी दिल्ली मूल नि0 ग्राम नया गाँव थाना रईयाम जिला दरभंगा बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त* –
1. राजन रंजन मिश्रा पुत्र श्री मनोज मिश्री नि0 डी-2/3ए खसरा नं0 74/14 कौशिक एन्कलेव ए ब्लाक गली नं0 29 बुरारी थाना बुरारी दिल्ली मूल नि0 ग्राम नया गाँव थाना रईयाम जिला दरभंगा बिहार उम्र करीब 30 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*-
ग्राम आजमपुर , दिनांक 29.03.2025 को समय करीब 12.05 बजे
*आपराधिक इतिहासः*-
मु0अ0सं0 05/2025 धारा 406,420,467,468,471 भादवि थाना रिफाइनरी मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2. उ0नि0 विपिन तोमर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3. उ0नि0 उमंग त्यागी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
4. का0 1068 प्रदीप कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5. का0 1021 अवनीश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*