बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से
मथुरा 29 मार्च 2025*लूट की घटना का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,
थाना जमुनापार पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, लूटी गयी सोने की चैन व एक अवैध चाकू बरामद*
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 29.03.2025 को समय 10.35 बजे रावल बिजली घर से आगे सडक के किनारे खेत से अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गाव जोंधरी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद हाल निवासी भास्कर अस्पताल के पास आई टी आई कालिज थाना जमुनापार जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गयी सोने की चैन व एक अवैध चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.03.2025 को वादी धीरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र स्व0 श्री नरेन्द्र बाबू निवासी लक्ष्मी नगर जमुनापार मथुरा मो0न0 8868831600 ने थाने उपस्थित आकर दिनांक 28.03.2025 समय 21.30 बजे वादी की आँख मे मिर्च पाऊण्डर डाल कर वादी के गले से सोने की चैन वजन करीव (30.300) ग्राम को लूट कर भाग जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थनापत्र दिया गया, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 96/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री सुन्दर सिंह कसाना द्वारा की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-* दिनांक 29.03.2025 समय करीव 10.35 बजे रावल बिजली घर से आगे सडक के किनारे खेत में
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम -*
भूपेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गाव जोंधरी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद हाल निवासी भास्कर अस्पताल के पास आई टी आई कालिज थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीव 25 वर्ष
*बरामदगी-*
▶घटना में लूटी गयी सोने की चैन कीमत करीब 2.5 लाख
▶01 अवैध चाकू
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 96/2025 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस थाना जमुनापार जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 97/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 279/17 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
*अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अजय किशोर थाना जमुनापार मथुरा
2.व0उ0नि0 श्री सुन्दर सिंह कसाना थाना जमुनापार मथुरा
3.उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह थाना जमुनापार मथुरा
4.है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
5.है0का0 494 धर्मेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*