मथुरा 29 दिसंबर 2025* वृन्दावन में नववर्ष भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, आवश्यक न हो तो दर्शन टालने की सलाह। .
मथुरा से रिपोर्टर चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से
वृन्दावन दर्शन से पहले पढ़ें यह सूचना, नववर्ष सप्ताह में उमड़ेगी भारी भीड़
पाश्चात्य नववर्ष के अवसर पर श्रीधाम वृन्दावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के प्रबंधन एवं प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो वृन्दावन आने से परहेज करें और केवल जरूरत पड़ने पर ही यात्रा की योजना बनाएं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भीड़ रहेगी, जिससे दर्शन में असुविधा के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी उत्पन्न हो सकती हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वृद्धजन, दिव्यांग, छोटे बच्चे, हृदय व श्वास रोग से पीड़ित तथा अन्य बीमार श्रद्धालु भीड़ के समय मंदिर में दर्शन के लिए न आएं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ बड़े बैग, कीमती सामान या अनावश्यक वस्तुएं न लाएं।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*