मथुरा 29 अप्रैल* थाना मांट पुलिस ने बाबा साहब को गाली-गिलौज़ करने पर लिखी रिपोर्ट।
संवाददाता – मांट से नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 29 अप्रैल* थाना मांट पुलिस ने बाबा साहब को गाली-गिलौज़ करने पर लिखी रिपोर्ट। थाना मांट के गाँव बालकिशन घड़ी निवासी राजू शर्मा पुत्र रामचरन शर्मा, कौशल पुत्र परमाल एवं पंडा शर्मा पुत्र राजेश शर्मा ने बाबा साहब डॉ0भीमराव अंबेडकर जी को गाली-गिलौज़ करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही डॉ0 अंबेडकर को मानने वालों में रोष व्याप्त हो गया दलित समाज़ के साथ साथ भीमराव अंबेडकर को मानने वालों की उक्त थाना पर भीड़ इकट्ठा होने लगी और कार्यवाही की मांग करने लगे । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राजपाल सिंह जाटव मण्डल प्रचारक आगरा मण्डल आगरा साथ में जिला प्रभारी मथुरा जवर सिंह के साथ जाटव मौहल्ला मांट से कई युवाओं ने रिपोर्ट लिखाई और कार्यवाही की मांग की। श्री जबर सिंह ने बताया कि संबिधान निर्माता का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा।
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!