मथुरा 27 दिसंबर 25*थाना राया की ऑपरेशन जागृति/मिशन शक्ति टीम द्वारा घर से नाराजा होकर गई बालिका को परिजनों के किया सुपुर्द ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
आज दिनांक 27.12.2025 को ऑटो चालक राजकुमार पुत्र रघुनन्दन निवासी शिवपुरी कालोनी कस्बा व थाना राया मथुरा के द्वारा मय बालिका के ऑपरेशन जागृति/मिशन शक्ति केन्द्र थाना राया मथुरा पर आकर सूचना दी कि बालिका मथुरा से मेरे ऑटो में राया आने के लिए बैठी थी कस्बा राया आने पर बालिका को रोता हुआ देखकर मुझे शंका हुई तो मैंने उससे रोने का कारण पूछा तो वह इधर उधर की बातें करने लगी । तब मैं बालिका को थाने पर लेकर आया । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राया द्वारा तत्परता दिखाते हुए बालिका को ऑपरेशन जागृति/मिशन शक्ति केन्द्र पर ससम्मान बैठाकर नियमानुसार म0का0 1580 अनीता के द्वारा इत्मीनान से आवश्यक पूछताछ करने पर बालिका द्वारा अपने घर वालों से नाराज होकर परिवारीजनों को बिना बताए घर से चले आना बताया गया । जिस पर बालिका के परिजन भाई मोन्टी पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम टैंटीगाँव थाना राया जनपद मथुरा के मो0न0.7906722877 पर सम्पर्क कर थाना राया पर बुलवाया गया । बालिका व थाने पर उपस्थित आए उनके भाई मोन्टी पुत्र चन्द्रपाल व रवि पुत्र चन्द्रपाल उपरोक्त के समक्ष काउंसलिंग कराई गयी । काउंसलिंग कराने के उपरान्त बालिका द्वारा अपने भाईयों के साथ घर जाने के लिये बताया गया । बालिका के परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया । थाना राया पुलिस की त्वरित एवं सकारात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में बालिका के परिवारीजनों के द्वारा थाना राया पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*नाम पता बालिका–*
बालिका ।
*काउंसलिंग का स्थान–*
ऑपरेशन जागृति/मिशन शक्ति केन्द्र थाना राया जनपद मथुरा ।
*काउंसलिंग कराने वाली पुलिस टीम–*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.निरीक्षक/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अरविन्द सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
3.म0है0का0 467 अनीता पाल थाना राया जनपद मथुरा ।
4.म0का01580 अनीता थाना राया जनपद मथुरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*