मथुरा 26 दिसंबर 25*थाना छाता पुलिस द्वारा धोखाधडी के अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
आज दिनांक 26.12.2025 को समय 12.10 बजे *अभियुक्त मौ0 आसिफ अली पुत्र श्री साबर अली मूल पता मकान नं0 435 ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर हाल पता किराये का मकान पैगांव रोड कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष* सम्बन्धित मु0अ0स0 634/25 धारा 318(4)/336(2)/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 को उसके किराये के मकान पैगांव रोड कस्बा छाता के बाहर रोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना छाता से विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
मौ0 आसिफ अली पुत्र श्री साबर अली मूल पता मकान नं0 435 ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर हाल पता किराये का मकान पैगांव रोड कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- किराये के मकान पैगांव रोड कस्बा छाता के बाहर रोड से, दिनांक 26.12.2025 व समय 12.10 ।
*अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल फोन MI COMPANY आईएमईआई नम्बर – 868327050464856 व 868327050464864 ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0स0 634/25 धारा 318(4)/336(2)/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 थाना छाता मथुरा ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.निरी0क्षक अपराध बिजेन्द्रपाल राणा थाना छाता मथुरा ।
3.है0का0 740 अरुण थाना छाता मथुरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*