June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 24 मई 2024*  बरसाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को 300 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

मथुरा 24 मई 2024*  बरसाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को 300 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

मथुरा 24 मई 2024*  बरसाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को 300 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.05.2024 को राणा की प्याऊ से 100 मीटर छाता रोड पर 02 नफर अभियुक्तगण 1. अजय पुत्र रामगोपाल निवासी सुदामापुरी टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास थाना हाईवे मथुरा मूल निवासी सेनपुरी मुरसान थाना मुरसान जनपद हाथरस व 2.अशोक उर्फ भण्डारी पुत्र वुद्धा निवासी टाटिया मौहल्ला कस्वा व थाना बरसाना मथुरा को 150-150 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम) कुल 300 ग्राम के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 157/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.अजय पुत्र रामगोपाल निवासी सुदामापुरी टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास थाना हाईवे मथुरा मूल निवासी सेनपुरी मुरसान थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
2.अशोक उर्फ भण्डारी पुत्र वुद्धा निवासी टाटिया मौहल्ला कस्वा व थाना वरसाना मथुरा ।

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:-*
दिनांक 23.05.2024 को राणा की प्याऊ से 100 मीटर छाता रोड पर

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणु उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
अभियुक्तगण उपरोक्त से अलग-अलग 150-150 ग्राम नशीला पाऊडर (कुल 300 ग्राम एल्प्राजोलम)

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशोक उपरोक्त:-*
1.मु0अ0सं0 157/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बरसाना मथुरा।
2.मु0अ0सं0 059/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 401 भादवि थाना बरसाना मथुरा
3. मु0अ0सं0 045/2024 धारा 60(1) आवकारी अधिनियम थाना बरसाना मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 329/2022 धारा 60/63 आवकारी अधिनियम थाना बरसाना मथुरा
5.मु0अ0सं0 131/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना बरसाना मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 157/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बरसाना मथुरा।

*आराधिक इतिहास अभियुक्त अजय उपरोक्त:-*
1. मु0अ0सं0 157/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बरसाना मथुरा।

*गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार पुरोहित चौकी प्रभारी कस्बा व थाना बरसाना मथुरा
3.है0का0 1269 मनोज कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
4.का0 1234 संदीप कुमार थाना बरसाना मथुरा ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.